हरियाणा के कैथल जिले के रोहेड़ा गांव निवासी लांस नायक शहीद नरेंद्र सिंह सिंधु का पार्थिव शरीर बुधवार को तिरंगे में लपेटकर गांव लाया गया। जहां पूरे गांव के साथ-साथ आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया।
शहीद नरेंद्र सिंह सिंधु के चचेरे भाई रोहतास ने उन्हें मुखाग्नि दी। जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम अजय सिंह अंतिम संस्कार में शामिल हुए और शहीद को श्रद्धांजलि दी।

बता दें कि सोमवार को श्रीनगर में आतंकवादियों से मुठभेड़ में उनका बलिदान हो गया था। उनके बलिदान की सूचना जैसे ही गांव में पहुंची तो गांव में शोक ही लहर दौड़ गई। नरेंद्र के मामा पूर्व सैनिक आजाद सिंह ने बताया ने बताया कि 28 वर्षीय नरेंद्र सिंह सिंधु जांबाज सैनिक थे। वर्ष 2017 में सेना में भर्ती हुए थे, इसके बाद करीब चार साल पहले ही उनकी तैनाती श्रीनगर में हुई थी। आगामी पांच अक्टूबर को उनका जन्मदिन था, जिसके लिए वह दो अक्टूबर को घर आने वाले थे, लेकिन भगवान को कुछ ओर ही मंजूर था।
उन्होंने बताया कि हर रोज की तरह नरेंद्र श्रीनगर के पास स्थित घाटियों में अपने साथियों के साथ गश्त पर थे। तभी करीब 11 बजे अचानक से आतंकवादियों ने गोलीबारी की और मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के दौरान नरेंद्र को गोली लगी और वे गंभीर रूप से घायल हुए। इसके बाद उन्हें श्रीनगर अस्पताल में ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान उनका बलिदान हो गया।
आजाद सिंह ने आगे बताया कि नरेंद्र सिंधु का एक छोटा भाई और दो बड़ी बहने हैं। भाई इस समय अमेरिका में रह रहा है और दोनों बहने शादीशुदा हैं। जबकि पिता दलबीर सिंह एक किसान और माता रोशनी देवी गृहिणी है। पिता ने कहा कि बेटे की शहादत पर गर्व है। उन्होंने अपने बेटे को सेल्यूट किया। अंतिम संस्कार में गांव सहित जिले भर से भारी संख्या में लोगों ने शहीद नरेंद्र को भावभिनी विदाई दी। इस दौरान लोगों ने भारत माता की जय और नरेंद्र सिंह सिंधु अमर रहे के नारे लगाए। वहीं सेना के जवानों ने सलामी दी।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी, कलायत विधायक विकास सहारण, इनेलो प्रदेश अध्यक्ष रामपाल माजरा, जिला सैनिक एवं अर्ध सैनिक कल्याण अधिकारी कर्नल ओपी शर्मा, डीएसपी सुशील प्रकाश, नायब तहसीलदार सुरेश कुमार, सुरेश संधू, मनीष शर्मा, पूर्व सैनिक एसोसिएशन के प्रधान जगजीत सिंह सहित अन्य पूर्व सैनिक, सेना के अधिकारी, सामाजिक, धार्मिक एवं राजनीतिक संस्थाओं से जुड़े लोगों ने अंतिम यात्रा में पहुंचकर श्रद्धांजलि दी।
नरेंद्र सिंह सिंधु के नाम पर रखा जाएगा गांव के सरकारी स्कूल का नाम-एसडीएम अजय सिंह ने कहा कि डीसी प्रीति एवं समस्त जिला प्रशासन की ओर से वीर शहीद नरेंद्र को नमन करते हैं। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के आदेशानुसार प्रदेश सरकार की ओर से परिवार को एक सरकारी नौकरी, एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके साथ ही गांव के सरकारी स्कूल का नाम नरेंद्र सिंह सिंधु के नाम पर रखा जाएगा।