Tuesday, January 13, 2026
Homeखेल जगतमनु भाकर और सरबजोत सिंह का मुख्यमंत्री निवास पर स्वागत, CM सैनी...

मनु भाकर और सरबजोत सिंह का मुख्यमंत्री निवास पर स्वागत, CM सैनी बोले- हमें हरियाणा के खिलाड़ियों पर गर्व

ओलंपिक पदक विजेता मनु भाकर और सरबजोत सिंह ने सीएम नायब सिंह सैनी से मुलाकात की। संत कबीर कुटीर में मुख्यमंत्री ने दोनों पदकवीरों का स्वागत और सम्मान किया और कहा कि हरियाणा के खिलाड़ियों पर हमें गर्व है, जल्द ही उन्हें राज्य स्तरीय समारोह में सम्मानित किया जाएगा।

इस दौरान सीएम ने कहा  मनु-मैजिक से आज पूरा देश प्रभावित और उत्साहित है। आपकी प्रतिभा की आभा से संपूर्ण विश्व आलोकित तथा प्रत्येक भारतीय आनंदित हो रहा है। हरियाणा की बेटियों के लिए आप एक नई प्रेरणा स्रोत हैं।एक ही ओलंपिक में दो-दो ब्रॉन्ज मेडल जीतकर आपने प्रदेश का मान बढ़ाया है।

वहीं उन्होंने कहा, सरबजोत सिंह ने वैश्विक स्तर पर सिद्ध किया कि म्हारे हरियाणा के लाडलों का दम- खम क्या है। मिक्सड शूटिंग में देश को ब्रॉन्ज दिलाकर आपने वो कर दिखाया है जो हमारी हरियाणा की मिट्टी की पहचान है। मुख्यमंत्री निवास पर आपका अभिनंदन-स्वागत करके मैं स्वयं आनंदित हूं। हम सभी के लिए ये गौरव का क्षण है और ये अवसर सरबजोत सिंह हम सभी हरियाणवियों को आपने दिया है।

RELATED NEWS

Most Popular