Wednesday, September 17, 2025
Homeमनोरंजनराजकीय सम्मान के साथ मनोज कुमार को दी गई अंतिम विदाई, पंचत्व...

राजकीय सम्मान के साथ मनोज कुमार को दी गई अंतिम विदाई, पंचत्व में हुए विलीन

Manoj Kumar Last Rites: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और निर्देशक मनोज कुमार का 04 अप्रैल 2025 को निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार 05 अप्रैल को किया गया. उनका अंतिम संस्कार जुहू स्थित श्मशान घाट पर किया गया. उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए अग्नि में सौंपा गया.  मनोज कुमार के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर उन्हें राजकीय सम्मान दिया गया. इस दौरान उनके अंतिम दर्शनों के लिए फैंस की भारी भीड़ नजर आयी.

Manoj Kumar Last Rites: शमशान पहुंचे सारे करीबी 

मनोज कुमार के सारे करीबी और रिश्तेदार और बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स शमशान घाट पहुंचे. श्मशान घाट में एक्टर विंदू दारा सिंह, दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा, सिंगर अनु मलिक, डायरेक्टर उमंग कुमार, दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन, रजा मुराद और सलीम खान पहुंचे.

अभिनेताओं ने दी अंतिम विदाई 

अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन भी पवन हंस श्मशान घाट पहुंचे. उन्होंने दिवंगत एक्टर मनोज कुमार को अंतिम विदाई दी.

 

 

सलीम खान बेटे अरबाज खान के साथ मनोज कुमार के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. दोनों ने मिलकर दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दी.

 

 

संगीतकार-गायक अनु मलिक ने कहा, “जो भी फिल्में उन्होंने बनाई हैं, वह समाज और देश के भले के लिए बनाई हैं. ऐसे लोग बार-बार इस दुनिया में नहीं आते. हमें मनोज कुमार साहब की फिल्मों, उनके गानों और उनके निर्देशन से प्रेरणा लेनी चाहिए… मैं बहुत भावुक हूं, जैसे हर कोई है, पूरा देश बहुत दुखी है कि एक कलाकार हमसे दूर चला गया जो कभी इस दुनिया में वापस नहीं आएगा…”

 

 

RELATED NEWS

Most Popular