Manoj Kumar Last Rites: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और निर्देशक मनोज कुमार का 04 अप्रैल 2025 को निधन हो गया. उनका अंतिम संस्कार 05 अप्रैल को किया गया. उनका अंतिम संस्कार जुहू स्थित श्मशान घाट पर किया गया. उनके पार्थिव शरीर को अंतिम संस्कार के लिए अग्नि में सौंपा गया. मनोज कुमार के पार्थिव शरीर को तिरंगे में लपेटकर उन्हें राजकीय सम्मान दिया गया. इस दौरान उनके अंतिम दर्शनों के लिए फैंस की भारी भीड़ नजर आयी.
VIDEO | Maharashtra: Mortal remains of actor Manoj 'Bharat' Kumar were consigned to flames at Pawan Hans Crematorium in Mumbai. He was given state honours a while back.
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/2dcT7npEnC
— Press Trust of India (@PTI_News) April 5, 2025
Manoj Kumar Last Rites: शमशान पहुंचे सारे करीबी
मनोज कुमार के सारे करीबी और रिश्तेदार और बॉलीवुड इंडस्ट्री के तमाम सेलेब्स शमशान घाट पहुंचे. श्मशान घाट में एक्टर विंदू दारा सिंह, दिग्गज एक्टर प्रेम चोपड़ा, सिंगर अनु मलिक, डायरेक्टर उमंग कुमार, दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन, रजा मुराद और सलीम खान पहुंचे.
अभिनेताओं ने दी अंतिम विदाई
अमिताभ बच्चन और अभिषेक बच्चन भी पवन हंस श्मशान घाट पहुंचे. उन्होंने दिवंगत एक्टर मनोज कुमार को अंतिम विदाई दी.
VIDEO | Manoj Kumar No More: Actors Amitabh Bachchan (@SrBachchan) and Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) arrive at Mumbai's Pawan Hans crematorium to attend last rites of Manoj Kumar.#Manojkumar
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/ebRzL70kls
— Press Trust of India (@PTI_News) April 5, 2025
सलीम खान बेटे अरबाज खान के साथ मनोज कुमार के अंतिम संस्कार में शामिल हुए. दोनों ने मिलकर दिवंगत अभिनेता को श्रद्धांजलि दी.
VIDEO | Producer screenwriter Salim Khan, actor Arbaaz Khan attend last rites of actor Manoj 'Bharat' Kumar at Pawan Hans Crematorium in Mumbai.#ManojKumar pic.twitter.com/0d49ZCIJh9
— Press Trust of India (@PTI_News) April 5, 2025
संगीतकार-गायक अनु मलिक ने कहा, “जो भी फिल्में उन्होंने बनाई हैं, वह समाज और देश के भले के लिए बनाई हैं. ऐसे लोग बार-बार इस दुनिया में नहीं आते. हमें मनोज कुमार साहब की फिल्मों, उनके गानों और उनके निर्देशन से प्रेरणा लेनी चाहिए… मैं बहुत भावुक हूं, जैसे हर कोई है, पूरा देश बहुत दुखी है कि एक कलाकार हमसे दूर चला गया जो कभी इस दुनिया में वापस नहीं आएगा…”
#WATCH | Mumbai | On the demise of Indian actor and film director Manoj Kumar, Music composer-singer Anu Malik says, "…Whatever films he has made, he has made them for the benefit of society and the country and such people do not come again and again in this world. We should… pic.twitter.com/o6eoSHhYUS
— ANI (@ANI) April 5, 2025