Wednesday, February 5, 2025
Homeहरियाणारोहतकमंजीत की हत्या के मामला : रोहतक पुलिस ने एक और आरोपी...

मंजीत की हत्या के मामला : रोहतक पुलिस ने एक और आरोपी को किया गिरफ्तार, फतेहाबाद में छिपा था

रोहतक पुलिस की सीआईए-2 स्टाफ की टीम ने मंजीत की हत्या की वारदात में शामिल रहे एक और आरोपी को फतेहाबाद से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी को पेश अदालत कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

प्रभारी सीआईए-2 स्टाफ उप.नि. सतीश कुमार ने बताया कि 6 दिसंबर 2024 को पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि गांव किलोई मे स्थित भूमि गार्डन में शादी समारोह में गोलियां चली हैं। पुलिस टीम ने तुंरत मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। डीघल निवासी मंजीत व बल्लम निवासी मंदीप को गोलिया लगी। जिनकों इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रोहतक ले जाया गया है। डॉक्टरों की टीम द्वारा मंजीत को मृत घोषित किया गया।

मृतक के भाई मुकेश की शिकायत के आधार पर थाना सदर में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि 6 दिसंबर 2024 को मंजीत व मुकेश अपने चाचा सतीश के लड़के का शादी समारोह गांव किलोई में स्थित भूमि गार्डन में बारात में आए हुए थे। रात समय करीब 10:30 बजे भूमि गार्डन हाल में खाना खा रहे था। इसी दौरान हाल के अंदर 2/3 अज्ञात युवक अंदर आए। युवकों ने अपने साथ लिये हुये हथियारों से मंजीत के सिर व गर्दन पर अंधाधुंध फॉयरिंग की। इस दौरान साथ में बैठे मंदीप को भी गोलियां लगी। तीन युवकों फॉयर करते हुए भागने लगे। मुकेश ने बचाव मे अपने लाइसेंसी हथियार से हवाई फॉयर किया। तीनों युवक गाड़ी में बैठकर मौके से फरार हो गए। गोली लगने से घायल हुए मंजीत व मंदीप को ट्रामा सेंटर से जाया गया।

मामले की जांच स.उप.नि. मुकेश द्वारा अमल मे लाई गई। दौरान आरोपी जसबीर उर्फ़ जैकी पुत्र कृष्ण निवासी फतेहाबाद को गिरफ्तार किया गया है। वारदात में शामिल रहे 10 आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular