रोहतक के टिटौली गांव से एक बुजुर्ग के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। झगड़ा पीपल के पेड़ को काटने को लेकर शुरू हुआ था। बुजुर्ग ने जब अपनी ही जमीन पर खड़े पीपल के पेड़ को काटने से रोका तो आरोपियों ने डंडा मारकर बुजुर्ग व्यक्ति का हाथ तोड़ दिया। फिलहाल उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
वहीं मामले के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि टिटौली निवासी 60 वर्षीय दिलबाग और उसका भाई एक साथ रहते हैं। दिलबाग का एक बेटा और एक बेटी है, जबकि उसका भाई अविवाहित है। भाई ने यहां मकान बना रखा है जहां एक पीपल का पेड़ लगा हुआ है।
पीड़ित ने बताया कि उनके ही परिवार के एक बुजुर्ग व्यक्ति ने उस पेड़ को गांव के किसी व्यक्ति को बेच दिया और वो व्यक्ति उस पेड़ को काटने के लिए आया था। जब उसे पेड़ काटने से रोका गया तो वो झगड़ा करने लगा। वहीं उसे रोकने के बजाए परिवार के ही बुजुर्ग व्यक्ति ने उस शख्स को भड़काया और मुझपर हमला करने के लिए उकसाने लगा।
उकसाने के बाद आरोपी ने उस पर लाठी-डंडे से हमला कर दिया जिसमें उसकी बाजू टूट गई। वहीं जब आरोपी को रोकने की कोशिश की गई तो उसने जान से मारने की धमकी दी। फिलहाल घायल का इलाज सीएचसी चिड़ी में चल रहा है। वहीं पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।