Sunday, March 16, 2025
Homeस्वास्थ्यइन घरेलू उपायों से पीले दांतों को मोतियों से चमकायें

इन घरेलू उपायों से पीले दांतों को मोतियों से चमकायें

Yellow Teeth Remedy: खूबसूरत दांत हमारी पर्सनैलिटी में चार चांद लगा देते हैं. जह हमारे दांत खूबसूरत और सफेद होते हैं तो हम खुलकर हंसते हैं. लेकिन अगर यही दांत पीले और गंदे होते हैं तो हमें लोगों के बीच खुलकर हंसने में भी शर्म आती है.

आजकल के बदलते लाइफस्टाइल और खानपान की वजह से हमारे दांत खराब होते जा रहे हैं. आज हम आपको कुछ घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिससे आपके दांत मोतियों से सफेद हो जायेंगे साथ ही साथ मजबूत भी बने रहेंगे.

इन घरेलू उपाय से पीले दांतों से मिलेगा छुटकारा (Yellow Teeth Remedy)

नमक और सरसों तेल- सरसों तेल में एक चुटकी नमक मिलाकर इससे दांतों की अच्छी तरह से मालिश करें. इसका नियमित इस्तेमाल करने से आपके दांतों का पीलापन धीरे-धीरे खत्म होने लगेगा.

सफेद सिरका और पानी- आधा गिलास पानी में एक चम्मच सफेद सिरका को मिलाकर कुल्ला करने से दांतों का पीलापन धीरे-धीरे खत्म होने लगता है. सप्ताह में दो बार इस उपाय को जरुर करें.

नारियल तेल से कुल्ला- नारियल तेल दांतों के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. हर सुबह खाली पेट नारियल तेल से कुल्ला करने से मुंह की सफाई बनी रहती है, दांतों का पीलापन दूर होता है और दांतों की मजबूती बनी रहती है.

नींबू का रस और बेकिंग सोडा- दांतों का पीलापन दूर करने में बेकिंग सोड़ा और नींबू का रस बहुत अहमियत रखता है. बेकिंग सोड़ा में कुछ बूंदे नींबू की मिलाकर दांतों की सफाई करने से दांतों का पीलापन दूर होता है.

अदरक का रस और नमक- अगर अदरक के रस में आप सेंधा नमक मिलाकर दांतों की मालिश करते हैं तो इससे दांत मजबूत होते हैं. दांतों में होने वाले दर्द से निजात मिलती है साथ ही दांतों का पीलापन भी दूर होता है.

चारकोल पाउडर- दांतों को कैविटी से बचाने के लिए चारकोल के पाउडर से दांतों की सफाई करें.

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular