Hisar News : हिसार पुलिस द्वारा नशा तस्करी के अवैध नेटवर्क पर लगातार शिकंजा कसने की कार्रवाई जारी है। पुलिस ने दो कुख्यात नशा तस्करों की लगभग 60 लाख रुपये मूल्य की चल-अचल संपत्तियों को अटैच किया है।पुलिस जांच में यह पाया गया कि दोनों आरोपी लंबे समय से नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त थे और अपनी अवैध कमाई को संपत्तियों में निवेश कर रहे थे।
अटैच की गई संपत्तिया कुख्यात नशा तस्कर मनदीप उर्फ पंजाबी पुत्र कृष्ण निवासी चौबारा, जिला फतेहाबाद तथा नवीन पुत्र रमेश निवासी बयाना खेड़ा, हिसार की हैं।
एनडीपीएस अधिनियम की धारा 68-एफ के अंतर्गत की गई इस कार्रवाई में पुलिस ने मनदीप उर्फ पंजाबी की पत्नी के नाम पर गांव चौबारा में 22 कनाल 16 मरला भूमि तथा आरोपी नवीन के नाम एक ट्रक को अटैच किया है। जांच के अनुसार, ये संपत्तियां नशे के कारोबार से अर्जित धनराशि से खरीदी गई थीं।
पुलिस अधीक्षक शशांक कुमार सावन ने कहा है कि हिसार पुलिस द्वारा जिले में सक्रिय सभी नशा तस्करों की सूची तैयार की जा रही है, और उनकी अवैध संपत्तियों की भी जांच कर अटैचमेंट की प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।
पुलिस अधीक्षक ने आमजन से अपील की है कि नशे के खिलाफ इस सामाजिक अभियान में सहयोग करें और किसी भी प्रकार की नशा तस्करी या संदिग्ध गतिविधि की सूचना डायल 112 और पुलिस कंट्रोल रूम 01662237150 पर तुरंत पुलिस को दें।