Thursday, December 12, 2024
Homeदेशकुरुक्षेत्र में बड़ी वारदात : एक ही परिवार के 4 लोगों की...

कुरुक्षेत्र में बड़ी वारदात : एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या, बच्चे की हालत गंभीर

Haryana News : कुरुक्षेत्र में बड़ी वारदात सामने आई है। शनिवार को रात एक परिवार के पांच सदस्य तेजधार हथियार से हमला कर दिया गया। जिसमें चार लोगों पति-पत्नी, उनके बेटे और बहू की की मौत हो गई। वहीं पोता की हालत गंभीर बनी हुई है उसे घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पड़ोसियों की सूचना पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार, शाहाबाद के यारा गांव में मुखिया नैब सिंह, उसकी पत्नी इमरित, पुत्र दुष्यंत, पुत्रवधू अमृत कौर और पोता केशव रविवार सुबह घर का कोई सदस्य का बाहर नहीं निकला तो पड़ोसियों को संदेह हुआ और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस को परिवार के सभी सदस्य खून से लथपथ अवस्था में मिले। पति-पत्नी की रात को ही मौत हो गई, जबकि उनके बेटे और बहू और बच्चे की हालत गंभीर थी। सभी को अस्पाताल पहुंचाया गया जहां बेटे और बहू ने भी दम तोड़ दिया।

वहीं  मौके पर पुलिस पहुंची ने फोरेंसिक टीम को घटनास्थल पर बुलाया गया।  प्रारंभिक जांच में नैब सिंह और उसकी पत्नी की तेजधार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है। फोरेंसिक टीम के साक्ष्य जुटाने के बाद पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। अभी हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की हर एंगल से जांच में जुटी हुई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular