Thursday, May 8, 2025
Homeदेशउतरकाशी में बड़ा हेलिकॉप्टर हादसा, 6 लोगों की मौत, रोकी गई केदारनाथ...

उतरकाशी में बड़ा हेलिकॉप्टर हादसा, 6 लोगों की मौत, रोकी गई केदारनाथ हेली सेवा

Uttarkashi Helicopter Crash: उतरकाशी जिले में आज एक बड़ा हेलिकॉप्टर हादसा हो गया. इस दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. ये हादसा उत्तरकाशी के गंगनानी से आगे हुआ. यात्रियों से भरा हेलीकॉप्टर देहरादून से हर्षिल हेलीपैड के लिए निकाला था. गंगनानी से आगे नाग मंदिर के नीचे और भागीरथी नदी के पास हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना बताई जा रही है. घटना स्थल पर पहुंचते ही टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरु कर दिया. इस हादसे के बाद तीनों हेलिपैड गुप्तकाशी, सिरसी और फाटा से केदारनाथ हेली सेवा को रोक दिया गया है.

Uttarkashi Helicopter Crash: सुबह 9 बजे घटित हुई घटना 

गढ़वाल के डिविजनल कमिश्नर विनय शंकर पांडेय ने इस हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि घटना स्थल पर राहत एवं बचाव के लिए पुलिस, सेना के जवान, आपदा प्रबंधन टीम, एंबुलेंस, तहसीलदार भटवाड़ी और BDO भटवाड़ी भी रवाना हो गए हैं. ये घटना गुरुवार की सुबह पौने 9 बजे की है.  हेलिकॉप्टर एयरोट्रांस कंपनी का था, जिसने आज सुबह सहस्त्रधारा हेलीपैड से हर्षिल के लिए उड़ान भरी थी.

इस हेलिकॉप्टर में पायलट समेत सात लोग सवार थे. जिनमें छह यात्रियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. एक यात्री घायल हैं. सवार चार यात्री मुंबई और दो आंध्रप्रदेश के बताए जा रहे हैं.

खराब मौसम के कारण हुई दुर्घटना 

इस हदासे के लिए खराब मौसम को जिम्मदार बताया जा रहा है. हालांकि अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है. उत्तराखंड में आज मौसम को लेकर भी मौसम विभाग की ओर चेतावनी जारी की गई है. देहरादून, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल और चंपावत में हल्की से मध्यम बारिश के आसार बताए गए हैं. कई इलाकों में बिजली गरजने के साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती हैं.

सीएम पुष्कर धामी ने घटना पर जताया दुख 

सीएम पुष्कर धामी ने इस घटना पर अपना दुख जाहिर किया है. उन्होंने कहा,  उत्तरकाशी के गंगनानी के समीप हेलीकॉप्टर क्रैश में कुछ लोगों के हताहत होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है. राहत एवं बचाव कार्य के लिए SDRF और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. ईश्वर हादसे में दिवंगत हुए लोगों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान और शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें. प्रशासन को घायलों को हरसंभव सहायता पहुंचाने और हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं. इस संबंध में लगातार अधिकारियों के संपर्क में हूं और हर स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है.

 

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular