Thursday, August 21, 2025
HomeहरियाणारोहतकNCB को बड़ी सफलता : ⁠⁠7440 ट्रामाडोल कैप्सूल के साथ तीन नशा...

NCB को बड़ी सफलता : ⁠⁠7440 ट्रामाडोल कैप्सूल के साथ तीन नशा तस्कर गिरफ्तार

हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो कुरूक्षेत्र यूनिट ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए दो विभिन्न मामलों मे तीन युवकों से 7440 ट्रामाडोल कैप्सूल बरामद करने में बड़ी सफलता हासिल की है।

इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कुरूक्षेत्र यूनिट की दो अलग-अलग टीमें सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र कुमार और सहायक उप निरीक्षक संजय कुमार के साथ कृष्णा गेट थाना, जिला कुरुक्षेत्र एरिया में मौजूद थे। तभी गुप्त सूचना के आधार पर दोनों टीमो द्वारा अलग-अलग स्थान दुखभजन कालोनी रेल्वे रोड और भीम कालोनी रेल्वे रोड पर दबिश देकर एक संदिग्ध को पैदल और दो अन्य संदिग्धों को कार सहित दबोचा गया।

पुलिस टीमों ने नियमानुसार तलाशी ली तो संदिग्धो से भारी मात्रा में नशीले ट्रामडोल कैप्सुल बरामद हुए। पहली टीम द्वारा 5280 ट्रामाडोल कैप्सूल जिनका कुल वजन 3.09  किलोग्राम तथा दूसरी टीम द्वारा 2160 ट्रामाडोल कैप्सूल जिनका कुल वजन 1.360 किलोग्राम बरामद किया गया।

आरोपियों की पहचान रजनीश उर्फ रिंकू पुत्र सुरेश वासी भीम कालोनी, रेल्वे रोड कुरुक्षेत्र, सतबीर सिंह पुत्र मनीराम वासी अमलुक राम कालोनी गमरी रोड कुरुक्षेत्र व कपिल देव पुत्र गिरधारी लाल निवासी गुरुनानकपूरा मोहल्ला कुरुक्षेत्र के रूप में हुई है। जिसके संबंध में थाना कृष्णा गेट में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular