Saturday, January 17, 2026
Homeहरियाणारोहतकनशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : रोहतक पुलिस ने 2 करोड़...

नशा तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : रोहतक पुलिस ने 2 करोड़ 26 लाख रुपए कीमत का गांजा बरामद किया, 3 आरोपी गिरफ्तार

Rohtak News : पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भौरिया के निर्देश पर नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ रोहतक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एएनसी स्टाफ की टीम ने दो गाड़ियों में सवार 3 युवकों को नशीले पदार्थ सहित काबू किया गया है। गाड़ियों से 2 करोड़ 26 लाख रुपए की कीमत का कुल 452 किलो 620 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर 10 दिन के रिमांड पर लिया है।

उप पुलिस अधीक्षक सांपला राकेश कुमार ने बताया कि एएनसी स्टाफ रोहतक की टीम गांव इस्माइला एनएच-9 पर मन्नत ढाबा के पास गश्त में मौजूद थी। सूचना के आधार पर फ्लाईओवर रोहतक दिल्ली रोड नजदीक दीन बंधु सर छोटूराम पॉलिटेक्निक सांपला के पास नाकाबंदी कर वाहनों की चेकिंग करनी शुरू की। दिल्ली की तरफ से आ रही दो गाड़ियों को रोकने का इशारा किया गया। गाड़ी सवार युवक भागने की कोशिश करने लगे। पुलिस टीम द्वारा कंडक्टर साइड का शीशा तोड़कर गाड़ी सवार दोनों युवकों को काबू किया गया।

महेंद्रा गाड़ी सवार युवकों की पहचान राहुल पुत्र कृष्ण व बिजेन्दर पुत्र सुबे निवासीगण गॉव गढबाल जिला सोनीपत के रूप मे हुई। जीप में सवार युवक की पहचान दीपक पुत्र राजकुमार निवासी गॉव गढबाल जिला सोनीपत के रूप में हुई। नियमानुसार तलाशी लेने पर महेंद्रा गाड़ी  से 253 किलोग्राम व 280 ग्राम गांजा बरामद हुआ। जीप से 199 किलोग्राम व 340 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। जो दोनों गाड़ियों से कुल 452 किलो 620 ग्राम गांजा बरामद हुआ है। युवकों के खिलाफ थाना सांपला में मामला दर्ज किया गया है। स्थानीय बाजार में गांजा की कीमत करीब 2 करोड़ 26 लाख रुपए है।

प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि तीनों आरोपी एक ही गांव के है तथा दोस्त है। आरोपी उड़ीसा से गांजा लेकर आए हैं। आरोपियों को सोनीपत व रोहतक में गांजा सप्लाई करना था। आरोपी पहले भी उड़ीसा से नशीला पदार्थ लाकर रोहतक व सोनीपत में सप्लाई कर चुके है। अभी तक की जांच में सामने आया कि आरोपी पहली बार पुलिस के हाथ आये है। पुलिस रिमांड पर आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जाएगी।

RELATED NEWS

Most Popular