Panchkula : पंचकूला-शिमला हाईवे पर रविवार सुबह बिटना के नजदीक हाईवे पर बड़ा हादसा हो गया। एक खड़े ट्रक में एक कार टकरा गई।हादसे में कार सवार चार युवकों की मौके पर मौत हो गई।
हादसे की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने चारों के शवों को पोस्टमार्टम पंचकूला के सेक्टर- 6 स्थित नागरिक अस्पताल भेजा है।
मिली जानकारी के अनुसार, चारों युवक कार में सवार होकर शिमला से पंचकूला आ रहे थे। रविवार सुबह पांच बजे जब वह बिटना के नजदीक हाईवे पर पहुंचे तो उनकी कार खड़े ट्रक में टकरा गई। हादसा इतना भीषण था कि चारों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को गाड़ी से बाहर निकालकर शवों को पोस्टमार्टम लिए भेजा।
मृतकों की पहचान वैभव यादव पुत्र विपन पाल उम्र 16 वर्ष वासी स्वस्तिक विहार मनसा देवी कॉम्प्लेक्स सेक्टर 6 पंचकूला, अध्ययन बंसल पुत्र राजीव बंसल उम्र 17 वासी GH 53 सेक्टर 20 पंचकूला व मोहमद अदीप पुत्र अशरफ अंसारी उम्र 18 वासी टाऊन मोहाली अजीत नगर हुई है। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है।