रोहतक में मस्तनाथ यूनिवर्सिटी के पास माजरा गांव में बुधवार सुबह दर्दनाक हादसा सामने आया है। सीवरेज के मेनहोल में गिरकर बाप और दो बेटों की मौत हो गई।
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के पीजीआई भेजा है। मृतकों की पहचान महाबीर सिंह और उनके 2 बेटे दीपक और लक्ष्मण के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, यह घटना बुधवार सुबह घर के बाहर गली में सीवर का ढक्कन हटाते समय हुई। महाबीर ढक्कन खोलकर जाम सीवर चेक कर रहा थे, इसी दौरान उनका पैर फिसल गया। वह सीवर के अंदर गिर गए। उसको बचाने के लिए बेटा लक्ष्मण भी उसमें उतर गया। इसके बाद दोनों को बचाने के लिए दीपक भी सीवर में उतर गया लेकिन वापस बाहर नहीं आए।

वहीं घटना की सूचना पर पहुंची थाना आईएमटी पुलिस ने शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस पूरे हादसे की जांच में जुटी हुई है। महाबीर रिटायर्ड फौजी थे।