Friday, September 20, 2024
Homeदेशपंचकूला में बड़ा हादसा : दीवार गिरने से 3 मासूम बच्चों की...

पंचकूला में बड़ा हादसा : दीवार गिरने से 3 मासूम बच्चों की मौत

हरियाणा के पंचकूला जिले के रायपुररानी इलाके के गांव जासपुर में दीवार गिरने से तीन मासूम बच्चों की मौत और एक बच्चे के घायल होने मामला सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार, भारी बारिश की वजह से कमला ईंट भट्टा पर यह हादसा हुआ। बुधवार दोपहर बच्चे खेल रहे थे इसी दौरान अचानक दीवार गिर गई। बच्चे दीवार के नीचे दब गए। परिवार ने तुरंत चारों बच्चों को बाहर निकाला और नजदीक के अस्पताल लेकर गए जहां डाक्टरों ने 3 बच्चों को मृत घोषित कर दिया । वहीं हादसे की सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची है। बच्चों के शवों को पंचकूला के नागरिक अस्पताल में लाया गया है।

मृतक बच्चों की पहचान रफिया (6 वर्षीय)  मोहम्मद साद (5 वर्षीय) और  जीशान (2 वर्षीय) के रूप में हुई है। घायल बच्चे का इलाज पंचकूला के सेक्टर- 6 स्थित नागरिक अस्पताल में चल रहा है। पीड़ित परिवार उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले का रहने वाला है जो पिछले 15 साल से कमला ईंट भट्ठे पर काम कर रहा है। फिलहाल पुलिस हादसे की जांच में जुटी हुई है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular