Tuesday, May 20, 2025
Homeहरियाणाकरनाल में बड़ा हादसा , छात्रों से भरी स्कूल बस पलटी, कई...

करनाल में बड़ा हादसा , छात्रों से भरी स्कूल बस पलटी, कई बच्चे घायल

हरियाणा के करनाल में सोमवार सुबह स्कूल बस के पलटने से बड़ा हादसा हो गया। हादसे में 13 बच्चे घायल और 3 बच्चों की हालत नाजुक बताई जा रही है । वहीं सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घायल बच्चों को अस्पताल में दाखिल करवाया। पुलिस ने आगामी जांच शुरू कर दी है। घायलों की पहचान ब्रास गांव के रहने वाले लक्की (12), आयुष (9) और निहाल (11) के रूप में हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार हादसा निसिंग में बस्तली पुनियाना रोड पर हुआ है। बस सोमवार सुबह बच्चों को लेकर पुनियाना की तरफ जा रही थी। बस में करीब 40 बच्चे सवार थे। इस दौरान बस के सामने अचानक एक व्यक्ति आ गया और रफ्तार तेज होने के चलते अनयिंत्रित होकर बस स बस फिसल गई और खेतों में जाकर पलट गई।

इसके बाद बस में बैठे बच्चों में चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने घायल बच्चों को तुरंत निसिंग अस्पताल पहुंचाया और हादसे की सूचना पुलिस को दी । 3 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं बस के कंडक्टर अनमोल को हाथ में फ्रैक्चर आया है।

वहीं परिजनों का कहना है कि ड्राइवर की लापरवाही के चलते ये हादसा हुआ है। पुलिस ने बयान दर्ज करके आगामी जांच शुरू कर दी है।

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular