Thursday, September 19, 2024
Homeहरियाणाबड़ा हादसा टला : रोहतक के हुडा कॉप्लेक्स में बिजली खंभे के...

बड़ा हादसा टला : रोहतक के हुडा कॉप्लेक्स में बिजली खंभे के साथ गिरा पीपल का पेड़

रोहतक में बिजली निगम की लापरवाई के कारण हुडा कॉप्लेक्स में एक चौकांने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि दुकानदारों ने बिजली निगम को एक खंभे के खराब होने की कुछ दिन पहले शिकायत दी थी। लेकिन विभाग की अनदेखी के चलते वह खंभा आज दोपहर के समय जमीन पर गिर गया। खंभे के साथ लगते पीपल का पेड़ भी जमीन में गिर गया। ऐसे में किसी तरह की अनहोनी नहीं हुई है।

दुकानदार सुरेश ने बिजली निगम पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने बिजली निगम को एक बार नहीं बार बार खंभे को बदलने की शिकायत की थी। लेकिन निगम ने वह खंभे को बदलने की एवज में रुपये की मांग की थी। जिसके चलते निगम द्वारा यह खंभा नहीं बदला जा रहा था। इसी जगह पर रोजाना दस से बारह गाडियां आकर खड़ी होती है। लेकिन सभी गाड़ियों की बुकिंग होने के कारण यह जगह खाली पड़ी हुई थी। इस कारण किसी जनमानस के साथ हादसा नहीं हुआ है। इस पेड़ के कारण हुडा कांप्लेक्स की तीन हजार से ज्यादा की आबादी पीपल के पेड़ की पूजा करने के लिए आते थे। लेकिन अब खंभे के कारण यह पेड़ ही गिर चुका है। ऐसे में यहां की आबादी को भी पेड़ पड़ने पर काफी ठेस पहुंची है। लेकिन विभाग को इस बात से कोई लेना देना नहीं है।

दुकानदार सुरेश का कहना है कि अगर निगम के पास खंभा बदलने के लिए रुपये पहुंच जाते तो आज यह हादसा नहीं होता। अब तक तो खंभा बदल दिया होता। लेकिन बिजली निगम की इस लापरवाई से यह साफ दिखाई दे रहा है कि वह सभी काम रुपये लेकर ही करता होगा। ज्यादातर बाइक सवार धूप के कारण इस पेड़ के नीचे छांव में आते थे। लेकिन बाइक सवार भी पेड़ की हालत देखकर आहत है। लोगों को कहना है कि निगम के अधिकारियों को इस तरह की शिकायतों को पहले निपटाना चाहिए। ताकि कोई बड़ा हादसा होने से रोका जा सके।

कोई शिकायत नहीं आई

हमारे पास इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई है। अगर विभाग के अन्य अधिकारियों को यह शिकायत भेजी है और कार्रवाई नहीं की है तो इसकी भी जांच करवाई जाएगी। तुरंत ही वहां की समस्या का समाधान भी करवाया जाएगा। –
मनिन्दर कादयान, अधीक्षण अभियंता, बिजली निगम

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular