चंडीगढ़ सेक्टर 17 की मशहूर महफिल बिल्डिंग में हादसा टल गया। इस इमारत का एक बड़ा हिस्सा अचानक गिर गया। हादसे के समय इमारत के आसपास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
मिली जानकारी के अनुसार, होटल के अंदर काम चल रहा था और इस दौरान तीन पिलर्स में अचानक क्रैक आ गए थे। इसके बाद इसे खाली कर लिया था। अब यह ढह गई। घटना की सूचना के बाद प्रशासन और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। सुरक्षा को देखते हुए इमारत के चारों ओर बैरिकेडिंग कर रास्तों को बंद कर दिया गया।
बता दें कि महफिल होटल सेक्टर 17 का मुख्य आकर्षण हुआ करता था। इमारत की हालत काफी खराब थी, लेकिन इसे लेकर प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया था।