Thursday, January 22, 2026
Homeदेशबड़ा हादसा : जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में सेना की गाड़ी...

बड़ा हादसा : जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में सेना की गाड़ी 200 फीट गहरी खाई में गिरी, 10 जवान शहीद

जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में गुरुवार को बड़ा सड़क हादसा हो गया। सेना का एक बुलेट-प्रूफ वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। जिसमे करीब 10 जवान शहीद हो गए और सात जवान घायल हुए हैं। घायल जवानों को उधमपुर मिलिट्री हॉस्पिटल के लिए एयरलिफ्ट किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार, वाहन में कुल 21 जवान सवार थे, जो एक ऊपरी इलाके में स्थित अग्रिम पोस्ट की ओर जा रहे थे। बताया जा रहा है भद्रवाह-चंबा इंटरस्टेट रोड पर चालक का नियंत्रण अचानक खो गया, जिससे गाड़ी सीधे खाई में जा गिरी। वहीं हादसे के तुरंत बाद रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। हादसे में भारतीय सेना के 10 सैनिक शहीद हो गए। हादसे पर रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गहरा दुख जताया है।

RELATED NEWS

Most Popular