महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक (Maharshi Dayanand University Rohtak) ने यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों की दिसंबर 2024 में आयोजित की जाने वाली थ्योरी एवं प्रैक्टिकल परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि यूजी पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 11 दिसंबर से प्रारंभ होंगी तथा पीजी पाठ्यक्रमों की परीक्षाएं 16 दिसंबर से प्रारंभ होंगी।
प्रो. तनेजा ने बताया कि यूजी पाठ्यक्रमों की पहले फेज की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 4 दिसंबर से 10 दिसंबर तक तथा पीजी पाठ्यक्रमों की प्रैक्टिकल परीक्षाएं 9 दिसंबर से 14 दिसंबर तक आयोजित की जाएंगी। डेट शीट विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
MDU ने परीक्षा का परिणाम जारी
वहीं महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने सितंबर 2024 में आयोजित बी.फार्मेसी- दूसरे, तीसरे, चौथे, पांचवें, छठे व सातवें सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है। एसोसिएट कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन प्रो. राहुल ऋषि ने बताया कि परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगा।
ये भी पढ़ें- MDU Rohtak : 22 शोधार्थियों को पीएचडी डिग्री का पात्र घोषित किया