Sunday, July 7, 2024
HomeहरियाणारोहतकMDU ने यूजी व पीजी पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को डिग्री पूरी करने...

MDU ने यूजी व पीजी पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को डिग्री पूरी करने के लिए दिया स्पेशल चांस

- Advertisment -
- Advertisment -
रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharshi Dayanand University Rohtak) द्वारा वर्ष 2001 से रजिस्टर्ड यूजी व पीजी पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को डिग्री पूरी करने तथा बीएड को छोड़कर अन्य पाठ्यक्रमों में अपनी डिविजन में सुधार करने के लिए दिए गए स्पेशल चांस के तहत परीक्षा फार्म ऑनलाइन भरने की अंतिम तिथि 10 जुलाई तक बढ़ा दी गई है।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि एमडीयू के यूजी व पीजी पाठ्यक्रमों में वर्ष 2001 से पंजीकृत उन विद्यार्थियों को स्पेशल चांस दिया गया है, जो किसी कारणवश परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाए, उनकी डिग्री पूरी नहीं हुई और अपनी डिग्री पूरी करने के सभी चांस ले चुके हैं।
प्रो. तनेजा ने बताया कि बीएड को छोड़कर अन्य यूजी/पीजी पाठ्यक्रमों में मार्क्स इंप्रूवमेंट के लिए भी स्पेशल चांस दिया गया है। उन्होंने बताया कि स्पेशल चांस के तहत पात्र विद्यार्थी अपनी डिग्री पूरी करने या डिवीजन सुधार के लिए 10 जुलाई तक परीक्षा फार्म ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं। विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
चार वर्षीय यूजी पाठ्यक्रमों तथा पंच वर्षीय समेकित पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय ने सत्र 2024-2025 में चार वर्षीय यूजी पाठ्यक्रमों तथा पंच वर्षीय समेकित पाठ्यक्रमों में सुपरन्यूमरेरी सीटों पर एडमिशन के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी कर दिया है। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि चार वर्षीय यूजी पाठ्यक्रमों तथा पंच वर्षीय समेकित पाठ्यक्रमों में सुपरन्यूमरेरी सीटों पर एडमिशन के लिए पहली फिजिकल काउंसलिंग 10 जुलाई को आयोजित की जाएगी और एडमिशन होने की सूरत में फीस 11 जुलाई तक जमा करवानी होगी। दूसरी फिजिकल काउंसलिंग 13 जुलाई को आयोजित की जाएगी और दाखिला मिलने की सूरत में फीस 14 जुलाई तक जमा करानी होगी।
- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -
- Advertisment -

Most Popular