रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक (Maharshi Dayanand University Rohtak) के यूजी/पीजी एनईपी तथा डीडीई पाठ्यक्रमों के कुछ पेपरों की परीक्षा की आयोजन तिथि में बदलाव किया गया है।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. राहुल ऋषि ने बताया कि बीए दूसरे वर्ष डीडीई मोड तथा एडिशनल वार्षिक स्कीम के पेपर पॉलिटिकल साइंस ऑप्शन फर्स्ट-भारतीय सरकार व राजनीति का पेपर अब 19 जुलाई को, पीजी दूसरे सेमेस्टर डिस्टेंस मोड के पेपर हिस्ट्री ऑफ हरियाणा की परीक्षा अब 26 जुलाई को आयोजित की जाएगी।