महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक (Maharshi Dayanand University Rohtak) में सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन द्वारा ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग तथा ऑनलाइन मोड के माध्यम से संचालित यूजी/पीजी के इंटरमीडिएट पाठ्यक्रमों में जनवरी-फरवरी 2025 में एडमिशन के लिए अभ्यर्थी 5 हजार रुपए विलंब शुल्क के साथ 15 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि सेंटर फॉर डिस्टेंस एंड ऑनलाइन एजुकेशन द्वारा ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग मोड से संचालित इंटरमीडिएट पाठ्यक्रमों- बीए दूसरे वर्ष- तीसरे व चौथे सेमेस्टर तथा तीसरे वर्ष- पांचवें व छठे सेमेस्टर, बीकॉम दूसरे वर्ष-तीसरे व चौथे सेमेस्टर तथा तीसरे वर्ष-पांचवें व छठे सेमेस्टर, एमए दो वर्षीय- हिन्दी, संस्कृत, अंग्रेजी, राजनीति विज्ञान, लोक प्रशासन, अर्थशास्त्र, इतिहास, पत्रकारिता एवं जनसंचार के दूसरे वर्ष-तीसरे व चौथे सेमेस्टर, एम.कॉम दूसरे वर्ष वर्ष-तीसरे व चौथे सेमेस्टर, एमएससी गणित दूसरे वर्ष-तीसरे व चौथे सेमेस्टर, एम.लिब एंड इंफॉर्मेशन साइंस दूसरे वर्ष-तीसरे व चौथे सेमेस्टर तथा ऑनलाइन मोड से संचालित इंटरमीडिएट पाठ्यक्रमों- एम.कॉम दूसरे वर्ष-तीसरे व चौथे सेमेस्टर तथा एमएससी गणित दूसरे वर्ष-तीसरे व चौथे सेमेस्टर में प्रवेश के लिए 5000 हजार रुपए विलंब शुल्क के साथ 15 अप्रैल तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।