रोहतक। गणित विषय के साथ 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थियों को महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) के सांख्यिकी विभाग में सत्र 2024-25 से संचालित हो रहा चार वर्षीय स्नातकीय बीएससी-सांख्यिकी पाठ्यक्रम करियर के नए आयाम देगा। इस पाठ्यक्रम में एडमिशन के लिए प्रवेश सूचना जारी हो चुकी है।
प्रो. एस.सी. मलिक ने जानकारी देते हुए बताया कि एनईपी 2020 के प्रावधानों के तहत संचालित किए जाने वाले इस पाठ्यक्रम में डिग्री प्राप्त करने उपरांत सार्वजनिक क्षेत्र, निजी क्षेत्र तथा कॉरपोरेट क्षेत्र में करियर की बेहतरीन संभावनाएं मिलेंगी। खासतौर पर इंडियन स्टैटिस्टिकल सर्विसेज, स्टैटिसटिकल ऑफिसर, डाटा साइंटिस्ट, डाटा एनालिस्ट, आरबीआई मैनेजर समेत अन्य क्षेत्रों में रोजगार के सुनहरे अवसर यह पाठ्यक्रम प्रदान करता है। आज के युग में डेटा साइंस के बढ़ते महत्व के दृष्टिगत यह यूजी स्टैटिसटिक्स प्रोग्राम बेहद कारगर तथा रोजगारपरक होगा, ऐसा प्रो. मलिक का कहना था।
सांख्यिकी विभाग के अध्यक्ष प्रो. एस.सी. मलिक ने बताया कि इस यूजी पाठ्यक्रम में 60 सीटें उपलब्ध हैं। एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। गणित विषय के साथ बारहवीं कक्षा उत्तीर्ण इस पाठ्यक्रम की अर्हता शर्त है। ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 8 जून होगी।