Rohtak Mews : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक (Maharshi Dayanand University Rohtak) की यूथ रेड क्रॉस समिति, जिला रेड क्रॉस सोसायटी, रोहतक तथा इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी, हरियाणा स्टेट ब्रांच, चंडीगढ़ के संयुक्त तत्वावधान में मंगलवार को एमडीयू में पांच दिवसीय यूथ रेड क्रॉस कैंप प्रारम्भ हुआ। इस कैंपस में एमडीयू के यूटीडी तथा संबद्ध 20 महाविद्यालयों के लगभग 130 एनएसएस वालंटियर्स भाग ले रहे हैं।
एमडीयू के सीडीओई सेमिनार हाल में आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि जिला उपयुक्त डॉ. धीरेन्द्र खडग़टा ने किया। अपने प्रभावी संबोधन में जिला उपायुक्त डॉ. धीरेन्द्र खड़गटा ने कहा कि वाईआरसी वॉलंटियर्स समाज के सजग प्रहरी के तौर पर तैयार हो, ताकि किसी भी आपदा के समय पर अपनी महत्ती भूमिका निभा सकें।
रेड क्रॉस केवल रक्तदान तक सीमित नहीं है : उपायुक्त
जिला उपायुक्त ने कहा कि रेड क्रॉस केवल रक्तदान तक सीमित नहीं है, स्वास्थ्य, स्वच्छता, पर्यावरण, प्राकृतिक आपदा के साथ साथ सामाजिक दायित्वों को पूरा करने में भी इसकी महत्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कहा कि वाईआरसी वॉलंटियर्स को अधिक से अधिक ट्रेनिंग की जरूरत है, साथ ही सामाजिक एवं सरकारी संस्थानों और एनजीओ के साथ मिलकर काम करने की जरूरत है, जिससे वे भविष्य के लिए तैयार हो सकें। उन्होंने वाईआरसी वॉलंटियर्स से समाज और राष्ट्र के उत्थान में अपना अहम योगदान देने का आह्वान किया।
एमडीयू के डीन, एकेडमिक अफेयर्स प्रो. ए.एस. मान ने शुभारंभ सत्र की अध्यक्षता की। प्रो. ए. एस. मान ने कहा कि सामाजिक दायित्व पूरा करने की दिशा में एमडीयू की अग्रणी भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि वाईआरसी वॉलंटियर्स पैशन और कंपैशन से अपने सामाजिक सरोकारों को पूरा करें।
200 गांव में आजीवन यूथ रेड क्रॉस वॉलंटियर्स बनाए गए
इस अवसर पर सीडीओई निदेशक प्रो. नसीब सिंह गिल की विशिष्ट अतिथि उपस्थिति रही। एमडीयू की यूथ रेड क्रॉस प्रोग्राम कोऑर्डिनेटर प्रो. अंजू धीमान ने प्रारंभ में स्वागत भाषण दिया और इस पांच दिवसीय यूथ रेड क्रॉस कैंप की रूपरेखा बारे बताया। प्रो. धीमान ने कैंप के दौरान आयोजित की जाने वाली गतिविधियों पर प्रकाश डाला।
जिला रेड क्रॉस सोसायटी, रोहतक के सचिव श्याम सुंदर, सचिव ने आभार प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि आज रोहतक के 200 गांव में आजीवन यूथ रेड क्रॉस वॉलंटियर्स बनाए गए हैं। उन्होंने जिला रेड क्रॉस सोसायटी, रोहतक की गतिविधियों और उपलब्धियों बारे जानकारी दी। वाईआरसी काउंसलर डॉ. कविता सिंह ने मंच संचालन किया। वाईआरसी काउंसलर डॉ. कपिल मल्होत्रा और डॉ. धीरज खुराना ने समन्वयन सहयोग दिया।
इस अवसर पर जिला रेड क्रॉस सोसायटी की टीम सदस्य- आशीष, प्रीति, तान्या, विशाल, राहुल व सरला, एमडीयू से संबद्ध महाविद्यालयों के वाईआरसी काउंसलर- डा. दीपक लठवाल, डा. मनोज कुमार शर्मा, डा. दीपिका, अशोक कुमार, डा. रेखा, अमित कुमार, डा. विजय सिंह, डा. कविता, डा. फूल कुमार, टीना सैनी, डा. विनीत बाला, डा .कविता, डा. दीपिका यादव, सुनीता रानी, सविता यादव, डा. पूनम समेत वाईआरसी वालंटियर्स उपस्थित रहे। इस कैंप में आज पीजीआईएमएस, रोहतक के सीनियर प्रोफेसर तथा मेडिकल गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डा. प्रवीन ने- द इंपैक्ट ऑफ न्यूट्रिशन ऑन हेल्थ विषय पर तथा एमडीयू के भौतिकी विभाग के अध्यक्ष प्रो. राजेश पूनिया ने- औरा: ए टूल ऑफ स्ट्रेस मैनेजमेंट विषय पर विशेष व्याख्यान दिए।
130 वॉलंटियर्स भाग ले रहे
इस कैंप में एमडीयू के विभागों और संबद्ध महाविद्यालयों- एमकेजेके कालेज, रोहतक, डीएस आर्य शिक्षण महाविद्यालय, राजकीय महाविद्यालय, सांपला, राजकीय पीजी नेहरू कालेज, झज्जर, शहीद दलबीर सिंह राजकीय महाविद्यालय, खरखौदा, राजकीय महाविद्यालय, दूबलधन, वैश्य आर्य शिक्षण महिला महाविद्यालय, एसआईएएसटीई, राजकीय महाविद्यालय, बादली, वैश्य महिला महाविद्यालय, राजकीय महिला महाविद्यालय, लाखन माजरा, वैश्य आर्य कन्या महाविद्यालय, बहादुरगढ़, राजकीय महाविद्यालय, महम, जाट कालेज, रोहतक, राजकीय पीजी महिला महाविद्यालय, रोहतक, पं नेकी राम महाविद्यालय, रोहतक, राजकीय महाविद्यालय, जसिया, वैश्य कालेज रोहतक, सैनी शिक्षण महाविद्यालय के 130 वाईआरसी वॉलंटियर्स भाग ले रहे हैं।