Sunday, December 21, 2025
HomeहरियाणारोहतकMDU में नॉर्थ जोन इंटर-यूनिवर्सिटी महिला क्रिकेट टूर्नामेंट 11 जनवरी से

MDU में नॉर्थ जोन इंटर-यूनिवर्सिटी महिला क्रिकेट टूर्नामेंट 11 जनवरी से

Rohtak News : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (MDU) में सत्र 2025-26 के दौरान नॉर्थ जोन इंटर-यूनिवर्सिटी महिला क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया जाएगा।

यह  प्रतियोगिता 11 जनवरी से 17 जनवरी 2026 तक विश्वविद्यालय के सरदार वल्लभ भाई पटेल क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित की जाएगी, जिसमें एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीज से संबद्ध नॉर्थ ज़ोन की विभिन्न विश्वविद्यालयों की महिला क्रिकेट टीमें भाग लेंगी।

खेल निदेशक एवं एमडीयू खेल परिषद सचिव डॉ. शकुंतला बेनीवाल ने बताया कि इस टूर्नामेंट से पहले 10 जनवरी 2026 को दोपहर 3 बजे टीम प्रबंधकों की बैठक तथा टीमों का पंजीकरण किया जाएगा।

इस बैठक में प्रतियोगिता से जुड़े नियमों, कार्यक्रम और व्यवस्थाओं पर विस्तार से चर्चा की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का आयोजन एआईयू के निर्धारित मानकों और नियमों के अनुरूप किया जाएगा।

RELATED NEWS

Most Popular