रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharshi Dayanand University) के यूनिवर्सिटी सेंटर फॉर कंपीटीटिव एग्जामिनेशन (यूसीसीई) 1 फरवरी से 31 मार्च तक सीडीएस एग्जामिनेशन 2025 के लिए कोचिंग प्रोग्राम का आयोजन करेगा।
यूसीसीई निदेशक प्रो. जे.एस. हुड्डा ने बताया कि यह कोचिंग प्रोग्राम ऑफलाइन मोड में आयोजित किया जाएगा। इस कोचिंग प्रोग्राम में एमडीयू तथा संबद्ध महाविद्यालयों के वर्तमान एवं पूर्व विद्यार्थी तथा अन्य विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के विद्यार्थी एडमिशन ले सकते हैं। इस कोचिंग प्रोग्राम के लिए रजिस्ट्रेशन 7 जनवरी से 30 जनवरी तक होगा तथा कक्षाएं 1 फरवरी से प्रारंभ होंगी।
विस्तृत जानकारी के लिए स्वराज सदन स्थित यूसीसीई कार्यालय में विजिट की जा सकती है या यूसीसीई कर्मी अशोक कुमार से मोबाइल नंबर 8307920670 पर संपर्क किया जा सकता है।