रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharshi Dayanand University) के खेल निदेशालय ने सत्र 2025-26 के लिए इंटर-कॉलेज खेल प्रतियोगिताओं का शेड्यूल जारी कर दिया है।
खेल निदेशक एवं सचिव, एमडीयू स्पोर्ट्स काउंसिल डॉ. शकुंतला बेनीवाल ने बताया कि महिला वर्ग की इंटर-कॉलेज फुटबॉल प्रतियोगिता 1 व 2 फरवरी 2026 को पं. एनआरएस कॉलेज, रोहतक में तथा महिला नेटबॉल प्रतियोगिता 1 व 2 फरवरी को एमडीयू स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित होगी। वहीं पुरुष वर्ग की इंटर-कॉलेज हैंडबॉल प्रतियोगिता 4 व 5 फरवरी 2026 को जाट कॉलेज, रोहतक में कराई जाएगी।
इंटर-कॉलेज ताइक्वांडो (पुरुष एवं महिला) प्रतियोगिता 10 से 12 फरवरी 2026 तक तथा इंटर-कॉलेज कराटे (पुरुष एवं महिला) प्रतियोगिता 17 से 19 फरवरी 2026 तक एमडीयू स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, रोहतक में आयोजित की जाएगी। दोनों प्रतियोगिताओं के लिए वजन मापन संबंधित तिथियों को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जाएगा। खेल निदेशालय ने सभी संबद्ध महाविद्यालयों से समय पर अपनी टीमों को भेजने का आह्वान किया है। टीमों के साथ मैनेजर व कोच की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी।

