महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक (Maharshi Dayanand University Rohtak) के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने परीक्षकों के बोर्ड तथा शोध समिति की अनुशंसा पर 17 शोधार्थियों को पीएचडी डिग्री का पात्र घोषित किया है।
विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि पीएचडी डिग्री के पात्र शोधार्थियों में फार्मास्यूटिकल साइंसेज से सुकेन्द्र कुमार, हितेश मल्होत्रा, अरूण कुमार, मैनेजमेंट से नेहा कुमारी, शर्मिला, निकिता व प्रियंका आर्य, कामर्स से सुशीला, दलीप कौर व कीर्ति, बॉटनी से ममता, मनोविज्ञान से आशा रानी व राजवंती देवी, समाजशास्त्र से श्याम सुंदर व विमलेश, फिजिकल एजुकेशन से कुश देव व सुरेश कुमार शामिल हैं।