रोहतक : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (Maharshi Dayanand University Rohtak) के केमिस्ट्री विभाग के 8 विद्यार्थियों ने प्रतिष्ठित एनटीए-सीएसआईआर नेट/जेआरएफ परीक्षा उत्तीर्ण की है।
केमिस्ट्री विभाग के अध्यक्ष प्रो. देवेन्द्र सिंह ने बताया कि विभाग के विद्यार्थियों- अंजलि नेहरा, मुस्कान, दीपिका, पूजा, आकांक्षा, नीतू, साहिल तथा अंकुर ने सीएसआईआर नेट/जेआरएफ परीक्षा पास की है। प्रो. देवेन्द्र सिंह ने इन विद्यार्थियों की हौसला अफजाई करते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर केमिस्ट्री विभाग के प्राध्यापकों डा. हरिओम, डा. प्रीति बूरा दून तथा डा. नवीन कुमार ने भी सीएसआईआर नेट/जेआरएफ परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।