Valmiki Jayanti 2025: हरियाणा सरकार ने महर्षि वाल्मीकि जयंती जिला स्तर पर मनाने का निर्णय लिया है। इसलिए सभी उपायुक्तों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने जिले के जिला कल्याण अधिकारी से परामर्श करके 5 से 7 अक्तूबर तक महर्षि वाल्मीकि जयंती पर जिला स्तरीय कार्यक्रम करवाना सुनिश्चित करें।
मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी द्वारा इस संबंध में सभी मंडलायुक्तों और उपायुक्तों को लिखे एक पत्र में कहा गया है कि सरकार द्वारा संत महापुरुष सम्मान एवं विचार प्रचार प्रसार योजना के अंतर्गत महापुरुषों के जन्मदिन / जयंती राज्य एवं जिला स्तर पर मनाये जाते हैं।