Delhi News : महर्षि वाल्मीकि जयंती के अवसर पर लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने दिल्ली के मंदिर मार्ग स्थित महर्षि वाल्मीकि मंदिर में पूजा-अर्चना की और भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया।
राहुल गांधी ने कहा कि महर्षि वाल्मीकि ने अपने महान ग्रंथ के माध्यम से समाज को धर्म, सत्य और नैतिकता का संदेश दिया है, जो आज भी प्रासंगिक है. उनके आदर्श और शिक्षाएं हमें हमेशा सही रास्ते पर चलने की प्रेरणा देती हैं।
पूजा-अर्चना के बाद राहुल गांधी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ तस्वीरें साझा कीं।
महाकाव्य रामायण के रचनाकार, आदिकवि महर्षि वाल्मीकि जी की जयंती पर आप सभी को शुभकामनाएं।
आज सुबह इस सुअवसर पर दिल्ली में वाल्मीकि मंदिर में दर्शन किए। इस परिसर में महात्मा गांधी जी ने वाल्मीकि समाज के साथ काफी वक्त बिताया था – बापू निवास में कुछ समय रुककर प्रेरणा प्राप्त की।… pic.twitter.com/63onni4JQb
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) October 17, 2024