MDU Result : महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय रोहतक (MDU) ने दिसंबर 2024 में आयोजित बीबीए एलएलबी आनर्स पंचवर्षीय के तीसरे, पांचवें, सातवें व नौंवे सेमेस्टर के रेगुलर व री-अपीयर, बीए एलएलबी ऑनर्स पंचवर्षीय के प्रथम, तीसरे, पांचवें, सातवें व नौंवे सेमेस्टर के रेगुलर व री-अपीयर, एलएलबी आनर्स तीन वर्षीय के प्रथम, तीसरे, पांचवें सेमेस्टर के रेगुलर व री-अपीयर, बीए ऑनर्स-इकोनॉमिक्स, अंग्रेजी, इतिहास, राजनीति विज्ञान, मनोविज्ञान, भूगोल, हिन्दी व बीए सेमेस्टर के तीसरे, पांचवें व छठे सेमेस्टर की री-अपीयर, बीएससी बायोटेक के तीसरे व छठे सेमेस्टर, बीएससी ऑनर्स-केमिस्ट्री, कंप्यूटर साइंस, गणित के तीसरे, पांचवें व छठे सेमेस्टर की री-अपीयर, बीएससी जूलॉजी के तीसरे व छठे सेमेस्टर, बीएससी पास के तीसरे, पांचवें व छठे सेमेस्टर की री-अपीयर, बीएससी स्पोर्ट्स साइंस तथा बैचलर इन सोशल वर्क के तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया है।
एसोसिएट कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन प्रो. राहुल ऋषि ने बताया कि परीक्षा परिणाम विश्वविद्यालय वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे।