रोहतक। महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय द्वारा यूजी व पीजी पाठ्यक्रमों के विद्यार्थियों को डिग्री पूरी करने तथा अपनी डिविजन में सुधार करने के लिए दिए गए स्पेशल चांस के तहत परीक्षा फार्म ऑनलाइन भरने की अंतिम तिथि 9 सितंबर तक बढ़ा दी गई है।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि एमडीयू के यूजी व पीजी पाठ्यक्रमों में वर्ष 2001 से पंजीकृत वे विद्यार्थी जो किसी कारणवश परीक्षा उत्तीर्ण नहीं कर पाए, उनकी डिग्री पूरी नहीं हुई और अपनी डिग्री पूरी करने के सभी चांस ले चुके हैं। वह अब 9 सितंबर तक स्पेशल चांस के तहत ऑनलाइन परीक्षा फार्म भर सकते हैं। विस्तृत जानकारी विश्वविद्यालय वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है।
बीपीएड की रिक्त सीटों पर एफिशिएंसी टेस्ट 9 सितंबर को
महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय के शारीरिक शिक्षा विभाग में सत्र 2024-2025 में बीपीएड पाठ्यक्रम की पांच रिक्त सीटों पर एडमिशन के लिए फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट 9 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। कुलसचिव प्रो. गुलशन लाल तनेजा ने बताया कि बीपीएड पाठ्यक्रम के लिए आवेदन करने वाले तथा पहले पीईटी व प्रवेश परीक्षा नहीं दे सकने वाले अभ्यर्थी 9 सितंबर को पीईटी टेस्ट में भाग लेने के पात्र होंगे। मेरिट लिस्ट 10 सितंबर को डिस्प्ले की जाएगी। एडमिशन के लिए प्रथम स्पेशल काउंसलिंग 11 सितंबर को आयोजित की जाएगी। फीस 12 सितंबर तक जमा करानी होगी। सीट रिक्त रहने की सूरत में फाइनल स्पेशल काउंसलिंग 16 सितंबर को आयोजित की जाएगी और फीस 16 सितंबर को ही जमा करानी होगी।