Maharashtra Chunav Result : महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन प्रचंड जीत की ओर है। बीजेपी नीत महायुति गठबंधन ने बहुमत का आंकड़ा (145) पार कर लिया है। वहीं झारखंड में जेएमएम गठबंधन आगे है।
महाविकास आघाड़ी गठबंधन यानी कांग्रेस-एनसीपी (पवार) और शिवसेना (यूबीटी) काफी पीछे है। महाविकास आघाड़ी के नेताओं ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। मतगणना के प्राप्त रुझानों के अनुसार, महायुति 217 सीटों पर आगे है। जबकि इंडिया गठबंधन को 50 सीटों पर आगे चल रहा। शिवसेना यूबीटी 19 , कांग्रेस 19 और एनसीपी शरद पवार 12 सीटों पर आगे है। फिलहाल महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की काउंटिंग जारी है।
वहीं मतगणना के बीच शिवसेना-यूबीटी सांसद संजय राउत का बड़ा बयान आया है। उन्होंने कहा है कि कुछ तो गड़बड़ है। ये जनता का फैसला नहीं है।
वहीं महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने मैंने पहले ही कहा था महायुति की जीत होगी। लाडली बहनों को धन्यवाद। महायुति के सभी दलों को धन्यवाद। सीएम पर तीनो पार्टी मिलकर फैसला लेंगी।
वहीं चुनाव नतीजे पर देवेंद्र फडणवीस का पहला बयान सामने आया है। फडणवीस ने कहा कि हम मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला मिलकर किया जाएगा।