Mahakumbh Traffic: इस वक्त प्रयागराज में महाकुंभ पहुंचने वाले लोगों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। भीड़ बढ़ने की वजह चारों तरफ भयंकर जाम लगा हुआ है और हर तरफ लोग फंसे हुए है। प्रशासन को भी हालात संभालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पढ़ रही है।
14 फरवरी तक बंद किया गया संगम स्टेशन
बढ़ती भीड़ को देखते हुए अब संगम स्टेशन 14 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। रविवार दोपहर तक यहां संगम स्टेशन पर बढ़ती हुई भीड़ को देखकर ये तय किया गया की बहुत ज्यादा भीड़ आ रही है और यात्रियों को स्टेशन से बाहर नहीं निकाला जा सकता।
संगम स्टेशन पर भीड़ की वजह से जो स्थिति बन रही थी उसके फुटेज भी सामने आए थे। नागवासुकी मार्ग पर जाम लगा हुआ था और सड़कें भीड़ से भरी हुई नजर आ रही थी। संगम जाने के रास्ते पर पुराने पुल के नीचे लोग आपस में टकराने लगे थे। इसी को देखते हुए स्टेशन को बंद करने का निर्णय लिया गया। जो यात्री यहां आ चुके हैं या आएंगे उन्हें प्रयागराज जंक्शन, प्रयाग स्टेशन या फाफामऊ भेजा जाएगा।
हाईवे पर लगा 300 किलोमीटिर से ज्यादा लंबा जाम
वाराणसी, लखनऊ, कानपुर, रीवा की ओर जाने वाली सड़कों पर वाहन चल रहे हैं। हाईवे पर 300 किलोमीटिर से ज्यादा लंबा जाम लगा हुआ बताय जा रहा है। रास्ते में फंसे यात्रियों खासकर बच्चे, महिलाएं और बुजुर्गों को काफी परेशानी हो रही है।
43.57 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु कर चुके हैं गंगा स्नान
वहीं, रेलवे अधिकारियों के अनुसार, स्टेशन पर भीड़भाड़ और अव्यवस्था से बचने के लिए यह कदम उठाया गया है। महाकुंभ में अब तक 43.57 करोड़ से अधिक श्रद्धालु गंगा में स्नान कर चुके हैं।
प्रयागराज जंक्शन पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आपातकालीन भीड़ प्रबंधन योजना लागू की गई है। उत्तर रेलवे लखनऊ के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि प्रयागराज संगम स्टेशन 14 फरवरी तक बंद रहेगा।