Monday, January 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMahakumbh 2025: महाकुंभ में पहले दिन 1.50 करोड़ से ज्यादा लोगों ने...

Mahakumbh 2025: महाकुंभ में पहले दिन 1.50 करोड़ से ज्यादा लोगों ने किया स्नान, CM योगी ने जताई खुशी

Mahakumbh 2025: दुनिया का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन महाकुंभ का पौष पूर्णिमा के पहले स्नान के साथ आगाज हो गया है। सुबह 11 बजे तक ही करीब 80 लाख से ज्यादा श्रद्धालु स्नान कर चुके थे, जो शाम 5 बजे तक डेढ़ करोड़ के पार कर गया था।

आपको बता दें कि महाकुंभ के लिए 3 हजार स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। कानपुर, वाराणसी से लेकर गोरखपुर तक स्पेशल बसें भी चल रही हैं।

सीएम योगी ने कहा- सभी का हार्दक अभिनंदन

इस बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने लिखा कि- मानवता के मंगलपर्व ‘महाकुम्भ 2025’ में ‘पौष पूर्णिमा’ के शुभ अवसर पर संगम स्नान का सौभाग्य प्राप्त करने वाले सभी संतगणों, कल्पवासियों, श्रद्धालुओं का हार्दिक अभिनंदन। प्रथम स्नान पर्व पर आज 1.50 करोड़ सनातन आस्थावानों ने अविरल-निर्मल त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ अर्जित किया। प्रथम स्नान पर्व को सकुशल संपन्न कराने में सहभागी महाकुम्भ मेला प्रशासन, प्रयागराज प्रशासन, यूपी पुलिस, नगर निगम प्रयागराज, स्वच्छाग्रहियों, गंगा सेवा दूतों, कुम्भ सहायकों, धार्मिक-सामाजिक संगठनों, विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों तथा मीडिया जगत के बंधुओं सहित महाकुम्भ से जुड़े केंद्र व प्रदेश सरकार के सभी विभागों को हृदय से साधुवाद! पुण्य फलें, महाकुम्भ चलें।

श्रद्धालुओं पर पुष्प वर्षा

वहीं प्रयागराज महाकुंभ में आए हुए श्रद्धालुओं पर यूपी की योगी सरकार ने हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कराई है। शाम 4:05 पर हेलीकॉप्टर संगम क्षेत्र पहुंचा और घाट से लेकर अखाड़ा मार्ग पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की। इससे महाकुंभ क्षेत्र में मौजूद श्रद्धालु खासे आह्लादित नजर आए। 10 मिनट के बाद एक बार फिर से पुष्प वर्षा की गई।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular