Wednesday, February 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशMaha Kumbh 2025: महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर लगी आग, कई...

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेला क्षेत्र में फिर लगी आग, कई टेंट जले; फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ मेला क्षेत्र में शुक्रवार को एक बार फिर शॉर्ट सर्किट से आग लग गई है। इस बार सेक्टर 18 के शंकराचार्य मार्ग स्थित हरिहरानंद शिविर में आग लगी है। आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर आरएएफ, यूपी पुलिस और दमकल ने पहुंच कर आग पर काबू पाया है। कोई जनहानि नहीं हुई है। आग से टेंटों के भीतर रखा सामान भी राख हो गया।

वहीं इस बारे में चीफ फायर ऑफिसर प्रमोद शर्मा ने बताया कि आग इस्कॉन क्षेत्र में शॉर्ट सर्किट के कारण लगी, जिससे 20 से 22 टेंट जल गए। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। दमकलकर्मियों ने त्वरित कार्रवाई कर आग को फैलने से रोक लिया। घटना की जानकारी मिलते ही उत्तरी झूसी के जोनल पुलिस ऑफिसर, एडिशनल एसपी सर्वेश कुमार मिश्रा, स्थानीय पुलिस और मेला मजिस्ट्रेट भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे सावधानी बरतें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत अधिकारियों को सूचित करें।

बता दें कि इससे पहले 30 जनवरी को मेले के सेक्टर 22 के कई पंडालों में और 19 जनवरी को कुंभ मेले के शास्त्री ब्रिज सेक्टर 19 में भीषण आग लगी थी।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular