Monday, May 12, 2025
Homeदेशमध्यप्रदेश की बेटी ने अपने नाम किया मिस साउथ एशिया यूनिवर्स का...

मध्यप्रदेश की बेटी ने अपने नाम किया मिस साउथ एशिया यूनिवर्स का खिताब

Miss south asia universe: मध्यप्रदेश के सतना जिले के छोटे से गांव ताल्लुक रखने वाली मीनाक्षी सिंह ने मिस साउथ यूनिवर्स का खिताब जीता है. इस उपब्धि के साथ उन्होंने प्रदेश के साथ-साथ पूरे भारत का नाम रौशन किया है. मीनाक्षी सिंह अब मिस एशिया यूनिवर्स में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. वो मूल रूप से बिरसिंहपुर तहसील के अंतर्गत आने वाले ग्राम नयागांव की रहने वाली हैं. उनकी मां जनपद पंचायत मझगवां के वार्ड क्रमांक 25 से जनपद सदस्य हैं साथ ही संचार संकर्म समिति में सभापति भी हैं. वह अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं.

मीनाक्षी सिंह ने 'मिस इंडिया क्वीन टीनएज' जीतकर किया सतना का नाम रोशन | Meenakshi Singh made Satna proud by winning 'India Queen Teenage'

Miss south asia universe: बचपन से डांसिंग और माडलिंग का शौक 

मीनाक्षी को बचपन से ही डांसिंग और माडलिंग का शौक रहा है. शुरुआत में माता पिता ने उनके ये सब करने से रोका लेकिन मीनाक्षी ने ठान लिया था कि वो इसी फील्ड में अपना करियर बनायेंगी. मीनाक्षी ने मिस टीन ऐज प्रतियोगिता के लिए अप्लाई और इसके बारे में माता-पिता से चर्चा की और उन्हें सारी जानकारी दी. इसके बाद वे इसके लिए राजी हो गए.

कई प्रतियोगिता में हिस्सा लिया 

मीनाक्षी ने कई प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया और उसमें उपलब्धि भी हासिल की. लेकिन उनके लिए एक नई और अलग चुनौती है जिसके लिए वो पूरी तरह से तैयार हैं.

अब तक जीत चुकी हैं इतने खिताब 

बता दें कि मीनाक्षी सिंह ने अब तक मिस टीन ऐज (क्वीन आफ दा हट्स), मिस टीन इंडिया व मिस टीन एमपी जैसे कई बड़े अवार्ड्स को अपने नाम किया है. एजेकुशन की बात की जायें तो  गांव के परिवेश में जन्मी मीनाक्षी की प्राथमिक शिक्षा सतना के सेंट माइकल स्कूल से हुई. इसके बाद वो हाई व हायर सेकंडरी की पढ़ाई अनुपम हायर सेकंडरी स्कूल भरहुतनगर सतना से कर रही हैं. इस साल उन्होंने आर्ट विषय से कक्षा 11वीं पास कर 12वीं में प्रवेश किया है.

ये भी पढ़ें- विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular