Tuesday, May 13, 2025
Homeटेक्नोलॉजीमध्यप्रदेश बनेगा आयुष्मान चैटबॉट वाला देश का पहला राज्य

मध्यप्रदेश बनेगा आयुष्मान चैटबॉट वाला देश का पहला राज्य

Ayushman Yojana: आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए 1 जून 2025 से बड़ी सुविधा शुरु होने जा रही है. मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बन जाएगा जहां मोबाइल चैटबॉट के जरिए आयुष्मान योजना से जुड़े लोगों को इलाज का पूरा खर्च, बची हुई लिमिट और नजदीकी आयुष्मान अस्पतालों के साथ-साथ अस्पतालों तक पहुंचने के रास्ते की भी जानकारी दी जाएगी.

आयुष्मान योजना के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. योगेश भरसट का कहना है कि इस चैटबॉट का उद्देश्य योजना के लाभार्थियों को अस्पताल जाने से पहले सही मार्गदर्शन देना है.

24 घंटे सातों दिन उपलब्ध रहेगा AI चैटबॉट 

आस्क आयुष्मान नाम का यह AI चैटबॉट चैटबॉट 24 घंटे सातों दिन उपलब्ध रहेगा. आयुष्मान भारत के इस नवाचार को  करने वाला मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य बन जाएगा. इसके माध्यम से लाभार्थी उन अस्पतालों का पता लगा सकेंगे जहां पर आयुष्मान योजना के तहत इलाज होता है. साथ ही आयुष्मान कार्ड के तहत बची हुई राशि और अब तक हुए इलाज का विवरण भी जान सकेंगे.

इलाज की स्थिति का ट्रैक रियल टाइम में 

चैटबॉट और डिजिटल वॉलेट के जरिए आप जान पायेंगे कि आपको किस अस्पताल में जाना है और आपने अब तक कितने रुपये का इलाज कराया है और कितनी राशि अभी भी उपलब्ध है. यह सेवाएं आयुष्मान कार्ड धारकों के लिए मोबाइल और कंप्यूटर पर उपलब्ध होंगी, जिससे वे अपने इलाज की स्थिति का ट्रैक रियल-टाइम में कर सकेंगे.

कैसे कर सकते हैं उपयोग 

आपको बता दें कि चैटबॉट ‘आस्क आयुष्मान’ को प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. ऐप डाउनलोड करने के बाद आयुष्मान नंबर से रजिस्ट्रेशन कराना होगा और प्रक्रिया पूरी करने के बाद आपकी प्रोफाइल दिखाई देगी. इसमें आपका नाम, उम्र और आभा नंबर के साथ-साथ आपके नजदीकी आयुष्मान इंपैनल्ड अस्पतालों की जानकारी भी मिलेगी.

 

ये भी पढ़ें-मध्यप्रदेश की बेटी ने अपने नाम किया मिस साउथ एशिया यूनिवर्स का खिताब

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular