Monday, March 31, 2025
Homeमध्य प्रदेशगुड़ी पड़वा और ईद पर मध्यप्रदेश पुलिस की सुरक्षा का फुलप्रूफ प्लान

गुड़ी पड़वा और ईद पर मध्यप्रदेश पुलिस की सुरक्षा का फुलप्रूफ प्लान

MP Police Security : गुड़ी पड़वा और ईद के मौके के त्योहारों को देखते हुए मध्यप्रदेश पुलिस सुरक्षा को लेकर अभी से अलर्ट हो गई है. राजधानी भोपाल में सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं. पूरे शहर में 1,500 पुलिस कर्मी तैनात रहेंगे साथ ही सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से हर गतिविधि पर नजर नजर रखी जायेगी. किसी भी तरह की अप्रिय घटना से बचने के लिए हर थाने में मोबाइल टीम मौजूद रहेगी.

MP Police Security : संवेदनशील इलाकों पर रहेगी पुलिस की नजर 

संवेदनशील इलाकों पर पुलिस की नजर बनी रहेगी. इन त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था को बनाए रखने के लिए और सुरक्षा को बेहतरीन बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है. चैत्र माह की शुक्ल पक्ष की प्रतिपदा तिथि को गुड़ी पड़वा का पर्व मनाया जाता है. इस साल 30 मार्च को यह पर्व मनाया जाएगा. इसी दिन से चैत्र नवरात्रि की शुरुआत हो रही है. वहीं दूसरी ओर मुस्लिम समदुाय का खास त्योहार ईद 31 मार्च को मनाया जाएगा. इसलिए भोपाल में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए जायेंगे.

1500 जवान शहर की सुरक्षा व्यवस्था संभालेंगे

त्योहार के दिन 1500 जवान शहर की सुरक्षा व्यवस्था को संभालेंगे. सीसीटीवी और ड्रोन से शहर की हर गतिविधि पर नजर रहेगी. संवेदनशील इलाकों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी.

अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों की समीक्षा बैठक

इन त्योहार पर सुरक्षा और शांति की व्यस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस आयुक्त भोपाल हरिनारायणाचारी मिश्र द्वारा कमिश्नर कार्यालय सभागार में राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो की समीक्षा बैठक की. इस बैठक में अपराधों की समीक्षा की गई उपरांत गुंडों बदमाशों के खिलाफ निरंतर अभियान चलाकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई करने हेतु निर्देशित किया गया, साथ ही महिला संबंधी गंभीर अपराधों में आरोपी की त्वरित गिरफ्तारी करने तथा फरार वारंटी, आरोपियों को टीम बनाकर गिरफ्तार करने हेतु निर्देशित किया गया. इसके साथ ही आगामी त्यौहार शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए.

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular