MP Women Empowered: मध्य प्रदेश में मोहन यादव की सरकार प्रदेश की महिलाओं को सशक्त बनाने में पूरी तरह से जुट गई है. इस संबंध में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार महिलाओं के आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान के लिए प्रतिबद्ध है. स्व सहायता समूह हमारे प्रदेश की ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं. इनके सशक्तिकरण से न केवल महिलाओं की स्थिति मजबूत होगी, बल्कि राज्य की समग्र प्रगति भी सुनिश्चित होगी.
महिलाओं के लिए स्व-सहायता समूह को अधिक संसाधन उपलब्ध करायें (MP Women Empowered)
मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सरकारी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि स्व-सहायता समूहों को अधिक से अधिक प्रोत्साहन एवं जरूरी संसाधन उपलब्ध कराए जाएं, ताकि वे मजबूत हो और आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ सकें. बता दें कि हाल ही में मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने स्व-सहायता समूहों के सुदृढ़ीकरण एवं सशक्तिकरण को लेकर आयोजित एक महत्वपूर्ण बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने बताया प्रदेश में महिला एवं बाल विकास विभाग तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग (म.प्र. राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन) के अंतर्गत मध्यप्रदेश में 5 लाख 3 हजार 145 स्व-सहायता समूहों का गठन किया गया है. इन स्व-सहायता समूहों से 62 लाख 30 हजार 192 महिला सदस्य जुड़ी हैं और सरकार की आजीविकास विकास योजनाओं से लाभान्वित हो रही हैं.
स्व-सहायता समूहों को सरकार की सभी योजनाओं से जोड़ा जाये
मुख्यमंत्री ने सरकारी अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए हैं कि स्व-सहायता समूहों को बाजारों से जोड़ने, प्रशिक्षण देने और वित्तीय सहायता देने के लिए प्रभावी कदम उठाए जाये. उन समूहों की आय को बढ़ाने के लिए नए अवसरों की तलाश की जायें और उन्हें आत्म निर्भर बनाने के लिए ठोस कार्य किए जायें. मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा स्व-सहायता समूहों को और अधिक मजबूत करने के लिए विभिन्न नीतियों और योजनाओं पर विचार किया गया. साथ ही साथ उनके विस्तार की संभावनाओं पर भी चर्चा की गई.