Madhya Pradesh News: मध्यप्रदेश सरकार के नगरीय प्रशासन और विकास मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय शनिवार को जबलपुर पहुंचे। यहां उन्होंने प्रेसवार्ता करते हुए कहा कि डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार ने सफल और सार्थक एक वर्ष पूरा कर लिया है।
उन्होंने कहा कि 2023 के विधानसभा चुनावों के मध्यप्रदेश के प्रचण्ड एंव ऐतिहासिक जन आशीर्वाद से हमें ये राष्ट्रवादी सरकार प्राप्त मिली है। एमपी के मन में मोदी और मोदी के मन में एमपी का नारा चरितार्थ हुआ। सरकार का ये पहला वर्ष मध्यप्रदेश में सुशासन, विकास और विरासत के संवर्धन के लिए समर्पित रहा है।
बढ़ाया जाएगा लाड़ली बहना योजना का पैसा
वहीं, विजयवर्गीय ने आगे कहा कि मोहन यादव सरकार चुनाव के पहले किए गए सभी वादों को पूरा करेगी। इसमें सबसे पहले लाड़ली बहना योजना है। लाड़ली बहनों को अभी जो पैसा मिल रहा है उसे धीरे-धीरे करके बढ़ाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अभी रक्षाबंधन के मौके पर लाड़ली बहनों को अतिरिक्त पैसा दिया गया था। धीरे-धीरे करके राशि दोगुनी की जाएगी। उन्होंने ये भी कहा कि प्रदेश में लाडली बहन योजना बंद नहीं होगी।
बदनावर में करेंगे फ्रोजन फ्रूट्स फैक्ट्री का उद्घाटन
वहीं, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय रविवार को बदनावर दौरे पर रहेंगे। इस मौके पर वो बदनावर में नवनिर्मित मालवा फ्रोजन फ्रूट्स फैक्ट्री के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। जानकारी के अनुसार, विजयवर्गीय रविवार को सुबह 11 बजे बदनावर पहुंचेंगे। वो यहां कृषि उपज मंडी के पास स्थित मालवा फ्रोजन फ्रूट्स फैक्ट्री का लोकार्पण करेंगे। प्रभारी मंत्री के आगमन को लेकर प्रशासनिक स्तर पर पूरी तैयारियां कर ली गई हैं।