Saturday, March 22, 2025
Homeमध्य प्रदेशमध्यप्रदेश सरकार शुरु करने जा रही है लाडली बहना योजना 3.0

मध्यप्रदेश सरकार शुरु करने जा रही है लाडली बहना योजना 3.0

Ladli Behna Scheme: मध्यप्रदेश सरकार के द्वारा प्रदेश की महिलाओं के लिए शुरु की गई लाडली बहना योजना को लेकर हर दिन नए-नए अपडेट आते रहते हैं. हाल ही में मध्यप्रदेश विधानसभा बजट सत्र 2025-26 के दौरान सदन में सरकार की ओर से घोषणा की गई थी कि प्रदेश की बहुचर्चित योजना लाडली बहना योजना को केंद्र सरकार की तीन परियोजनाओं से जोड़ा जायेगा जिससे प्रदेश की महिलाओं को अधिक लाभ प्राप्त हो पाएगा.

लाडली बहन योजना (Ladli Behna Scheme) के लिए सरकार की नई पहल 

मध्य प्रदेश सरकार की ओर से 28 जनवरी 2023 को लाडली बहना योजना शुरु की गई थी. अगर इस योजना से प्रदेश की कोई महिला वंचित रह गई है तो सरकार की ओर से उनके लिए नई पहल की गई है. यदि किसी वजह इस योजना में आवेदन करने से असमर्थ रह गई महिलाओं के लिए सरकार लाडली बहन योजना 3.0 शुरू करने जा रही है. लाडली बहना योजना  के तीसरे चरण में प्रदेश की वो सारी महिलाएं शामिल हो सकती हैं जो पहले और दूसरे चरण में चूक गई थीं. हालांकि अभी तक आधिकारिक सूचना जारी नहीं हुई है कि कब तक लाडली बहन योजना के तीसरे चरण को शुरू किया जाएगा.

क्या है लाडली बहना योजना 

आपको बता दें कि लाड़ली बहन योजना मध्य प्रदेश राज्य में सरकार के द्वारा चलाई गई एक कल्याणकारी योजना है. इस योजना के अंतर्गत प्रदेश की आर्थिक रूप से कमजोर वह गरीब वर्ग की सभी महिलाओं को राज्य सरकार के द्वारा आर्थिक सहायता राशि प्रदान की जाती है. इस योजना का उद्देश्य राज्य की विवाहित, अविवाहित, तलाकशुदा और विधवा और सभी महिलाओं को आत्मनिर्भर और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के के उद्देश्य से शुरू की गई है. लाडली बहन योजना के तहत राज्य की महिलाओं को हर महीने 1250 रुपए की आर्थिक सहायता राशि उनके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दी जाती है. अब तक प्रदेश की एक करोड़ 2 लाख से भी ज्यादा महिलाओं को इस योजना के तहत लाभ दिया गया है.

 

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular