MP Govt Employees: एक लंबे अरसे के बाद मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को बड़ा फायदा मिला है. प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों को महंगाई भत्ता, प्रमोशन, नई ट्रॉसफर पॉलिसी से लेकर बहुत कुछ अप्रैल और मई के महीने में मिला है.
MP Govt Employees: मंत्रालय भत्ते में हुई बढ़ोतरी
वहीं राजधानी भोपाल में मंत्रालय में पदस्थ सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए भी राज्य सरकार की ओर से बड़ी सौगात दी गई है. प्रदेश में मोहन सरकार ने अफसरों और कर्मचारियों के मंत्रालय भत्ते को बढ़ा दिया है. बढ़ा हुआ मंत्रालय भत्ता मई की सैलरी में ही जोड़कर दे दिया जाएगा. मंत्रालय में पदस्थ सभी कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा.
13 सालों के बाद भत्ते में हुई बढ़ोतरी
आपको बता दें कि मंत्रालय में पदस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों के मंत्रालय भत्ते में पिछले 13 सालों से किसी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं हुई थी. ऐसे में इस बार प्रदेश सरकार की ओर से अफसरों और कर्मचारियों का मंत्रालय भत्ते में 2.57 गुना तक बढ़ा दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है. इस आदेश में लिखा है कि यह भुगतान मई के महीने की सैलरी में ही कर दिया जाएगा. ताकि मंत्रालय के कर्मचारियों और अधिकारियों को तुरंत ही इसका लाभ मिल सके. एक लंबे अरसे के बाद मंत्रालय में बढ़ोतरी होने से मंत्रालय के सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों भी खुशी देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें- मध्यप्रदेश के इन जिलों में बारिश के आसार, जानिए कैसा रहेगा मौसम