Friday, April 4, 2025
Homeमध्य प्रदेशमध्यप्रदेश को मिली 4 हजार 302 करोड़ रुपए की सौगात, चार बड़ी...

मध्यप्रदेश को मिली 4 हजार 302 करोड़ रुपए की सौगात, चार बड़ी परियोजनाओं को मिली मंजूरी

MP road project: केंद्र सरकार की ओर से मध्यप्रदेश को कई सड़कों की सौगात दी गई है. इससे प्रदेश में सड़क अधोसंरचना को मजबूती और विस्तार मिलेगा. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आभार व्यक्त किया है.

MP road project:  प्रदेश के विकास को नया रुख 

मुख्यमंत्री ने कहा कि इन परियोजनाओं से प्रदेश के विभिन्न हिस्सों को बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी, जो औद्योगिक और व्यापारिक गतिविधियों को बढ़ावा देने में सहायक होगी. मुख्यमंत्री ने इन परियोजनाओं का महत्व बताते हुए कहा कि यह निर्णय प्रदेश के लिए मील का पत्थर साबित होगा. इन सड़क परियोजनाओं से न केवल यातायात व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि इससे प्रदेश के विकास को भी एक नया रुख मिलेगा.

मध्यप्रदेश की जिन चार महत्वपूर्ण सड़क परियोजना के लिए केंद्र सरकार की ओर से 4 हजार 302 करोड़ रुपए की सौगात दी गई है उनमें भोपाल, ग्वालियर और सागर जिलों में राष्ट्रीय राजमार्गों के विस्तार और बाइपास निर्माण शामिल हैं.

इन परियोजनाओं को मिली स्वीकृति 

आपको बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से भोपाल जिले में संदलपुर से नसरुल्लागंज बायपास (राष्ट्रीय राजमार्ग-146बी) पर 43.200 किमी लंबे खंड को 4-लेन बनाने के लिए 1535.66 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है. विदिशा और सागर जिले में राहतगढ़ से बेरखेड़ी (राष्ट्रीय राजमार्ग-146) 10.079 किमी लंबी इस सड़क को 4-लेन बनाने के लिए 731.36 करोड़ रुपये. सागर जिले में लहदरा गांव जंक्शन से बेरखेड़ी गुरु गांव जंक्शन तक (राष्ट्रीय राजमार्ग-146 से राष्ट्रीय राजमार्ग-44) ग्रीनफील्ड 4-लेन सागर पश्चिमी बायपास (20.193 किमी) के निर्माण के लिए 688.31 करोड़ रुपये स्वीकृत मिली है. ग्वालियर शहर में 28.516 किमी लंबा एक्सेस कंट्रोल्ड 4-लेन बायपास निर्माण के लिए 1347.6 करोड़ रुपये की मंजूरी दी गई है.

 

 

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular