Thursday, December 19, 2024
Homeमध्य प्रदेश5वीं और 8वीं कक्षा की जारी हुई एग्जाम की डेटशीट, जानें कब...

5वीं और 8वीं कक्षा की जारी हुई एग्जाम की डेटशीट, जानें कब शुरू होंगी परीक्षाएं?

मध्य प्रदेश के स्कूली छात्रों के लिए एक जरूरी खबर है। बता दें कि मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल ने 5वीं और 8वीं बोर्ड एग्जाम के लिए टाइम टेबल जारी कर दिया गया है। डेटशीट के अनुसार क्लास 5 का एनुअल एग्जाम 24 फरवरी 2025 से शुरू होगा और 1 मार्च 2025 को एक ही शिफ्ट में दोपहर 2 बजे से लेकर शाम 4:30 बजे तक समाप्त हो जाएगा।

परीक्षा पहली भाषा से शुरू होगी और दूसरी भाषा के साथ खत्म होगी। वहीं कक्षा 8 की वार्षिक परीक्षा 24 फरवरी से शुरू होगी और 5 मार्च 2025 को समाप्त होगी। परीक्षा प्रथम भाषा के पेपर से शुरू होगी और तृतीय भाषा के पेपर के साथ समाप्त होगी। परीक्षा एक ही पाली में दोपहर 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक आयोजित की जाएगी।

 छात्र एमपी शिक्षा पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट educationportal.mp.gov.in पर विजिट करके परीक्षा से जुड़ी जारी जानकारी हासिल कर सकते हैं। छात्रों को अपने एमपी बोर्ड परीक्षा प्रवेश पत्र के साथ परीक्षा शुरू होने से कम से कम एक घंटे पहले परीक्षा केंद्रों पर रिपोर्ट करना जरूरी है।

10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा का पहले ही हो चुका है टाइम टेबल जारी

हाल में ही माध्यमिक शिक्षा मंडल (MPBSE) ने 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए टाइम टेबल जारी किया था। दोनों ही क्लास की बोर्ड परीक्षाएं फरवरी 2025 से शुरू हो जाएंगी। 10वीं बोर्ड परीक्षा 27 फरवरी से शुरू हो रही है, जबकि 12वीं बोर्ड परीक्षा 25 फरवरी से शुरू हो रही है।

12वीं बोर्ड की परीक्षाएं 25 फरवरी से शुरू होंगी, जो 25 मार्च तक आयोजित की जाएंगी। वहीं 10वीं की परीक्षा 27 फरवरी 2025 से शुरू होकर 10 मार्च तक चलेगी। इसका टाइम टेबल जारी होने के बाद बच्चों में उत्साह दोगुना हो गया था और छात्र अपनी तैयारियों पर जोर देने लगे थे, ऐसे में अब 5वीं और 8वीं का भी टाइम टेबल जारी कर दिया है, इसे लेकर स्कूली छात्रों में भी उत्साह है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular