शाजापुर: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शाजापुर की जनता को करोड़ों की सौगात दी है। सोमवार को सीएम ने कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया, जिनमें एक नया बस स्टैंड, 24 अन्य परियोजनाएं और एक मेडिकल कॉलेज शामिल हैं। उन्होंने और कई परियोजनाओं की भी घोषणा की है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शाजापुर में 7 करोड़ 87 लाख 83 हजार रूपये लागत से नवनिर्मित बस स्टेण्ड के लोकार्पण सहित 50 करोड़ रूपये लागत के 24 कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया। शाजापुर में बस स्टेण्ड के लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि प्रदेश में राज्य परिवहन निगम की बसें दोबारा शुरू की जाएगी।
नवनिर्मित बस स्टेण्ड में बनी दुकानों और हॉल से व्यापार व्यवसाय बढ़ेगा और आमजन को भी फायदा होगा। उन्होंने कहा कि व्यवस्थाओं के बलबूते पर सरकार के माध्यम से जनता से सरोकार रखने वाले सभी कार्यों और योजनाओं को जारी रखा जायेगा। साथ ही मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शाजापुर में मेडिकल कॉलेज और शुजालपुर में आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज निर्माण और आलु-प्याज की नई मण्डी निर्माण के लिए राशि देने की घोषणा भी की है।
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि युवाओं, महिलाओं, किसानों और वंचितों के कल्याण और विकास के लिए 11 दिसंबर से एक अभियान शुरू किया जाएगा। ये अभियान अगले साल 26 जनवरी तक चलेगा। बता दें कि सीएम मोहन यादव पिछले साल 11 दिसंबर को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री चुने गए थे और उन्होंने 13 दिसंबर को पद की शपथ ली थी।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शाजापुर में मेडिकल कॉलेज और शुजालपुर में आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज निर्माण और आलु-प्याज की नई मण्डी निर्माण के लिए राशि देने की घोषणा भी की है। साथ ही, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शाजापुर में 7 करोड़ 87 लाख 83 हजार रूपये लागत से नवनिर्मित बस स्टेण्ड के लोकार्पण सहित 50 करोड़ रूपये लागत के 24 कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया।