LPG Cylinder Price Hike : नवरात्रि, दशहरा और दीवाली के पहले के पहले एलपीजी सिलेंडर महंगा हो गया है। 19 किलोग्राम वाले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर में 48.50 रुपये प्रति की बढ़ोतरी की गई। नए रेट आज 1 अक्टूबर से पूरे देश भर में प्रभावी हो गए हैं। घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
अब देश की राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर के रेट अब 1740 रुपये हो गए हैं जो पहले 1691.50 रुपये पर थे। वहीं मुंबई में यह सिलेंडर 1692.50 रुपये में मिलेगा जो पहले 1644 रुपये में मिल रहा था। चेन्नई में सिलेंडर 1903 रुपये में मिलेगा।
बता दें कि 19 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर के दात में जुलाई 2024 महीने के बाद से लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है।