Saturday, January 11, 2025
HomeदुनियाLos Angeles Wildfire: अमेरिका में आग से '50 बिलियन डॉलर' स्वाहा, मालदीव...

Los Angeles Wildfire: अमेरिका में आग से ’50 बिलियन डॉलर’ स्वाहा, मालदीव की GDP से भी 8 गुना ज्यादा है नुकसान

Los Angeles Wildfire: लॉस एंजेलिस के जंगलों की आग लगातार बढ़ती जा रही है। आग नियंत्रण से बाहर हो गई है, जिसमें कम से कम 11 जिंदगियां चली गई हैं। सैकड़ों घर पूरी तरह जलकर खाक हो गए हैं। दमकल विभाग के हजारों कर्मचारी 4 दिनों से आग बुझाने में जुटे हुए हैं और फायर ब्रिगेड पानी की कमी से जूझने लगा है।

मालदीव की GDP से 8 गुना ज्यादा हो चुका नुकसान

आपको बता दें कि इस आग के कारण लॉस एंजेलिस को 50 बिलियन डॉलर से ज्यादा का नुकसान हुआ है। भारतीय मुद्रा में ये 42,96,42,50,00,00 रुपए बनती है। इतनी बड़ी रकम कई देशों की GDP से भी ज्यादा है। वहीं, ये मालदीव की GDP से 8 गुना से भी ज्यादा है।

वहीं दुनिया की सबसे ऊंची इमारत बुर्ज खलीफा को बनाने में लगी कीमत से तुलना की जाए तो लगभग 33 बिल्डिंग बन जाए। बता दें कि अमेरिकी चुनावों में पार्टी की हार के बाद हुई ये भयानक घटना अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन के लिए बहुत बड़ा झटका है।

एक लाख से ज्यादा लोगों को इलाके से निकाला गया

इस भयानक आग के लगने के बाद 1 लाख से ज्यादा लोगों को इस इलाके से निकालकर सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। वहीं, बुधवार को लॉस एंजिल्स के हॉलीवुड हिल्स में एक नई जगह आग लग गई। इसके बाद और भी लोगों को इस क्षेत्र से निकाला गया। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई कार्यक्रम स्थगित और रद्द कर दिए गए हैं। आग लगने का कारण दक्षिणी कैलिफोर्निया की तेज हवाओं को कारण बताया जा रहा है।

कई शहरों में कर्फ्यू

मिली जानकारी के अनुसार एलए काउंटी और वेंचुरा काउंटी के अधिकांश हिस्सों में रेड फ्लैग वार्निंग लागू रहेगी। लॉस एंजिल्स काउंटी के पश्चिमी हिस्से में समुद्र तटीय शहर सैंटा मोनिका में आपातकाल की घोषणा कर दी है। कई क्षेत्रों में कर्फ्यू लगाया गया है। सूर्यास्त से सूर्योदय तक के लिए कर्फ्यू की घोषणा की गई है, क्योंकि आपातकाल के दौरान कर्फ्यू से फायरफाइटर्स को आग पर काबू पाने के लिए बेहतर तरीके से काम करने में मदद मिलेगी। अमेरिक के कृषि मंत्रालय की वन सेवा की ओर से बयान जारी करके एंजिल्स नेशनल फॉरेस्ट को 15 जनवरी तक जनता के लिए बंद कर दिया गया है।

- Advertisment -
RELATED NEWS
- Advertisment -

Most Popular