Saturday, November 22, 2025
Homeहरियाणारोहतकपहरावर में भगवान परशुराम जन्मोत्सव: समारोह स्थल को 10 सेक्टरों में किया...

पहरावर में भगवान परशुराम जन्मोत्सव: समारोह स्थल को 10 सेक्टरों में किया गया विभाजित, आपरेशन सिंदूर विषय पर भव्य रंगोली बनाई जाएगी

रोहतक : उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने 30 मई को पहरावर गांव में आयोजित होने वाले भगवान परशुराम जयंती के राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों की समीक्षा की तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों को सभी तैयारियां समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस समारोह में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी मुख्यातिथि होंगे।

धर्मेंद्र सिंह ने स्थानीय लघु सचिवालय स्थित सभागार में नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद शर्मा व अन्य प्रशासनिक उच्च अधिकारियों तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ राज्य स्तरीय समारोह की तैयारियों की समीक्षा की। धर्मेंद्र सिंह ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे विभाग से संबंधित सभी कार्यों को समय पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें ताकि राज्य स्तरीय समारोह को भव्य बनाया जा सके।

पूरे पंडाल में 300 वॉलंटियर सेवाएं देंगे

जिला प्रशासन द्वारा समारोह स्थल को 10 सेक्टर में विभाजित किया गया है तथा प्रत्येक सेक्टर के लिए अधिकारी नियुक्त किए गए है। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए प्रत्येक सेक्टर में जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा वालंटियर तैनात किए जाएंगे। राज्य स्तरीय समारोह के पूरे पंडाल में लगभग 300 वॉलंटियर सेवाएं देंगे।

आपरेशन सिंदूर विषय पर भव्य रंगोली बनेगी

उपायुक्त धर्मेंद्र सिंह ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समारोह स्थल पर आपरेशन सिंदूर विषय पर भव्य रंगोली बनाई जाए। उन्होंने हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे प्राधिकरण से संबंधित सडक़ की मरम्मत करवाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि समारोह स्थल इत्यादि पर पानी का छिडक़ाव भी करवाए तथा समारोह में शामिल होने वाले लोगों के लिए पेयजल सहित अन्य आवश्यक सुविधाएं भी उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करें।

नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद शर्मा ने निगम की संयुक्त आयुक्त से कहा कि समारोह स्थल पर सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि समारोह के उपरांत समारोह स्थल की साफ-सफाई के लिए पर्याप्त स्टाफ तैनात किया जाए तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि समारोह संपन्न होने के उपरांत समारोह स्थल को पूरी तरह साफ-करवाया जाए। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा बनाई गई वाहन पार्किंगों के लिए रिकवरी वैन इत्यादि उपलब्ध करवाने के निर्देश भी दिए।

इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त डॉ. आनंद शर्मा, सांपला के उपमंडलाधीश उत्सव आनंद, रोहतक के उपमंडलाधीश आशीष कुमार, महम के उपमंडलाधीश दलबीर फौगाट, नगर निगम की संयुक्त आयुक्त नमिता सिंह, नगराधीश अंकित कुमार, परिवहन महाप्रबंधक विपिन कुमार, आयुक्त क ओएसडी शुभम, डीएसपी रवि खुंडिया, सिविल सर्जन डॉ. रमेश चंद्र, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी राजपाल चहल, जिला राजस्व अधिकारी कनब लाकड़ा, तहसीलदार राजेश कुमार, उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के कार्यकारी अभियंता रामेंद्र मलिक, सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता अरूण मुंजाल, काडा के कार्यकारी अभियंता अंशुल कादयान सहित अन्य संबंधित विभागों के उच्चाधिकारी मौजूद रहे।

RELATED NEWS

Most Popular